छपरा (सदर) : गत दिन जिले में आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च पथ 19 की मरम्मती शीघ्र करायी जायेगी. पथ के क्षतिग्रस्त होने के कारण छपरा से पटना के बीच एनएच 19 पर आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है. डीएम दीपक आनंद ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज कर बाढ़ से क्षतिग्रस्त एनएच को यथा शीघ्र ठीक कराने का आग्रह किया है.
Advertisement
क्षतिग्रस्त छपरा-हाजीपुर मार्ग की शीघ्र मरम्मत होगी :डीएम
छपरा (सदर) : गत दिन जिले में आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च पथ 19 की मरम्मती शीघ्र करायी जायेगी. पथ के क्षतिग्रस्त होने के कारण छपरा से पटना के बीच एनएच 19 पर आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है. डीएम दीपक आनंद ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज कर बाढ़ से […]
15 राहत शिविर को प्रशासन ने किया बंद : बाढ़ का पानी विभिन्न क्षेत्रों में घटने के कारण अब बाढ़ पीड़ित अपने घरों की ओर जा रहे है. पानी घटने के कारण जिला प्रशासन ने 26 राहत शिविरों में से 15 राहत शिविर को बंद कर दिया है. अब महज एक दर्जन राहत शिविर चलाये जा रहे है. ये शिविर सोनपुर, छपरा सदर, दिघवारा व अवतार नगर में चल रहे है. उधर बाढ़ पीड़ित एक लाख 64 हजार परिवारों को सूखा राहत सामग्री प्रशासन के द्वारा बंटवाया जा रहा है.
सूखा राहत सामग्री के अबतक 4 हजार पैकेट जहां बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे जा चुके है वहीं ढाई हजार पैकेट गुरुवार की देर संध्या तक प्रशासन ने तैयार किये है. प्रत्येक पैकेट में पांच किलो ग्राम चावल, एक किलोग्राम दाल, दो किलोग्राम आलू तथा एक-एक पैकेट नमक व हल्दी शामिल है.
बाढ़ से अबतक 17 की मौत : विगत 10 दिनों से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे सारण जिले के कम से कम आधा दर्जन प्रखंडों में बाढ़ के पानी में डूबने से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें सोनपुर अंचल में छह गड़खा में पांच, रिविलगंज, दरियापुर, जलालपुर में एक-एक तथा छपरा सदर में तीन शामिल है. डीएम दीपक आनंद के अनुसार अबतक सात मृतकों को अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान की जा चुकी है. राहत शिविरों में रह रहे लोगों को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.
डीएम ने एनएचआइ के कार्यपालक अभियंता को भेजा पत्र
पानी घटने के बाद अपने घरों की ओर लौटने लगे बाढ़पीड़ित
महज 11 शिविरों में ही गुरुवार को रह रहे बाढ़ पीड़ित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement