23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के बीच पहुंची एनडीआरएफ की टीम

गड़खा : प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत वितरण के लिए एनडीआरएफ की टीम केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की पहल पर गड़खा पहुंची. रूडी के निजी सचिव ब्रजभूषण सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने मंत्री द्वारा उपलब्ध कराये गये खाद्य सामग्री व राहत सामग्री का वितरण प्रखंड के हसनपुरा, पिरारी, […]

गड़खा : प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत वितरण के लिए एनडीआरएफ की टीम केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की पहल पर गड़खा पहुंची. रूडी के निजी सचिव ब्रजभूषण सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने मंत्री द्वारा उपलब्ध कराये गये खाद्य सामग्री व राहत सामग्री का वितरण प्रखंड के हसनपुरा, पिरारी, जानकीनगर, कसीना, हेमतपुर के अलावे अगल-बगल के गांवों में करवाया. उन्होंने कहा कि पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. जिससे बाढ़ पीड़ितों को राहत महशूस कर रहे है. किंतु अभी भी बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध नहीं रहने के कारण परेशानी उत्पन्न हो रही है.

वैसी स्थिति में क्षेत्र के सभी बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सोनपुर, दिघवारा, छपरा सदर, सिताब दियारा, गड़खा प्रखंड के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. वितरण के मौके पर भाजपा राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार सिंह समेत एनडीआरएफ की टीम शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें