22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और फफक कर रो पड़ी मीना

गंडामन मामला. दोषमुक्त होने के बाद भी खुश नहीं हो सके अर्जुन 24 लोगों ने 164 का बयान दर्ज कराया 40 लोगों ने मिड डे मील मामले में दी गवाही छपरा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी के खचाखच भरे न्यायालय में दोष सिद्ध किये जाने के बाद गंडामन मिड-डे मील कांड […]

गंडामन मामला. दोषमुक्त होने के बाद भी खुश नहीं हो सके अर्जुन

24 लोगों ने 164 का बयान दर्ज कराया
40 लोगों ने मिड डे मील मामले में दी गवाही
छपरा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी के खचाखच भरे न्यायालय में दोष सिद्ध किये जाने के बाद गंडामन मिड-डे मील कांड की प्राथमिकी अभियुक्त मीना देवी फफक कर रो पड़ी. वहीं पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में खुद को दोषमुक्त करार दिये जाने के बावजूद पति अर्जुन राय खुश न हो सका. न्यायालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन राय ने कहा कि उसे कानून पर भरोसा था और फैसले में खुश है. पत्नी का दोष सिद्ध किये जाने की बात पूछते ही खामोशी अख्तियार कर ली और आंसू बह पड़े.
बुधवार को न्यायालय में पूरे दिन मीडिया की सुर्खियों में छाये रहे गंडामन मिड-डे मिल कांड के फैसले को लेकर कयासों और बहस का दौर चलता रहा. 23 मासूमों की दर्दनाक मौत का कारण बने इस कांड के मुख्य आरोपित मीना और उसके पति अर्जुन के हश्र की चर्चा पूरे दिन चलती रही. दिन चढ़ने के साथ-साथ सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ती चली गयी. साढ़े तीन बजते-बजते कोर्ट परिसर में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार दल-बल के साथ पहुंच गये. न्यायालय अधिवक्ताओं से खचाखच भर गया.
भारी मात्रा में सुरक्षा बलों के साथ आरोपित मीना और अर्जुन कोर्ट में लाये गये. उनके अधिवक्ता भोला राय पूर्व में ही मौजूद थे. सुरेंद्रनाथ सिंह बेजोर भी न्यायालय पहुंचे. न्यायालय के फैसला सुनाने के पूर्व कोर्ट में सन्नाटा छा गया. जज साहब ने फैसला सुनाया शुरू किया तो सभी सांस रोक कर सभी सुनते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें