हादसा. आक्रोशितों ने जाम की सड़क
Advertisement
गश्ती वाहन से कुचल कर दुकानदार की मौत
हादसा. आक्रोशितों ने जाम की सड़क कोपा थाने की पैट्रोलिंग गाड़ी से हुआ हादसा दुर्घटना के बाद मौके से भाग गये पुलिसकर्मी छपरा (सारण) : जिले के कोपा थाना क्षेत्र के पियनों के टोला गांव में पुलिस की गश्ती वाहन से कुचलकर किराना दुकानदार की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. व्यवसायी को कुचलने के […]
कोपा थाने की पैट्रोलिंग गाड़ी से हुआ हादसा
दुर्घटना के बाद मौके से भाग गये पुलिसकर्मी
छपरा (सारण) : जिले के कोपा थाना क्षेत्र के पियनों के टोला गांव में पुलिस की गश्ती वाहन से कुचलकर किराना दुकानदार की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. व्यवसायी को कुचलने के बाद कोपा थाने की पेट्रोलिंग पार्टी अपना वाहन लेकर भाग गयी. ग्रामीणों ने कोपा थानाध्यक्ष को मोबाइल पर कॉल किया तो, घायल को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस गश्ती दल वहां नहीं गयी. घायल को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन ढुढने में करीब एक घंटे का समय लग गया और जब उसे अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में मृतक के भाई दूधनाथ यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आरोप है कि दूधनाथ के भाई मूरत राय गांव में ही किराना दुकान चलाते थे. रात में वह अपनी दुकान के बाहर सोये थे. रात को करीब डेढ़ बजे वह सड़क किनारे लघुशंका कर रहे थे, तभी कोपा थाने की पुलिस गश्ती वाहन ने कुचल दिया. कुचलने के बाद पुलिसकर्मी वाहन लेकर फरार हो गये. घायल अवस्था में मूरत राय को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. भगवान बाजार थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.
चालक के खिलाफ होगी कार्रवाई : किराना व्यवसायी को कुचलने वाले कोपा थाने की चालक के खिलाफ प्राथमिकी होगी तथा उसे निलंबित करने की भी कार्रवाई होगी. कोपा थानाध्यक्ष मनीष ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को समर्पित कर दिया जायेगा.
सड़क जाम हटाने गयी पुलिस पर रोड़ेबाजी
मृतक के रोते-बिलखते परिजन.
छपरा-सीवान पथ को 6 घंटे तक रखा जाम
सड़क दुर्घटना में किराना व्यवसायी की हुई मौत के विरोध में शनिवार को छपरा-सीवान पथ को 6 घंटे तक जाम रखा. शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने जब परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद बसडिला मोड़ के पास ग्रामीणों ने सुबह 9 बजे सड़क जाम कर दिया. जाम हटाने जब कोपा थाना की पुलिस पहुंची तो, असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी की. जिससे आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटे आयी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, जलालपुर थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन, रिविलगंज थानाध्यक्ष वासुदेव राय, दाउदपुर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, जलालपुर के बीडीओ-सीओ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement