छपरा (सारण) : आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले के मुख्य आरोपित मुबारक अली उर्फ सिपाही को शनिवार की रात गौतम स्थान स्टेशन पर ही ट्रेन से उतार लिया गया तथा सड़क मार्ग से छपरा लाया गया. मकेर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी मुबारक ने 10 अगस्त को महाराष्ट्र के कल्याण थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था. इससे पहले ही पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो गयी थी. उसके आत्मसमर्पण के बाद सारण पुलिस टीम ने कोर्ट से 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड लिया और 11 अगस्त को उसे लेकर छपरा चली.
पवन एक्सप्रेस ट्रेन से मुबारक को लेकर आ रही पुलिस टीम को छपरा जंकशन पर उतरना था, लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण पहले ही गौतम स्थान में उतार लिया गया और सड़क मार्ग से कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच छपरा लाया गया. मुबारक के आने के पहले शाम करीब सात बजे से ही शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार लगातार सक्रिय रहे. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, पुलिस चौकसी का लगातार जायजा लेते रहे.
मुबारक के छपरा पहुंचने और केंद्रीय कारा बेउर भेजे जाने तक पुलिस की चौकसी जारी रही. मुबारक रात को ही छपरा लाया गया और सुबह होते-होते बेउर भेज दिया गया. सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी पहले से ही छपरा जंकशन पर तैनात थे. पवन एक्सप्रेस के छपरा स्टेशन पर रात 8 बजे पहुंचने की सूचना मिली.
इसके बाद पुलिसकर्मी स्टेशन पहुंच गये और ट्रेन के आने का इंतजार करते रहे. इसी बीच छपरा-औड़िहार के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रेन लेट हो गयी. ट्रेन करीब 6 घंटे लेट होने की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी गौतम स्थान पहुंच गये. ट्रेन को वहां क्राॅसिंग पर रुकना था, इसलिए वहीं पर उसे उतार लिया गया.