डोरीगंज (छपरा): प्रखंड के बदलूटोला शेरपुर तथा डुमरी पंचायतों में एपीएचसी (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) तथा एसएचसी (उप स्वास्थ्य केंद्र) के नाम पर वर्षों से बनकर तैयार भवनों की सुधि लेने की बात प्रशासन को तब समझ मे आई जब ‘प्रभात खबर’ ने अपने 20 जुलाई के अंक मे लाखों खर्च पर नहीं मिल रही सुविधा शीर्षक से इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. इस खबर पर अब जाकर विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न पंचायतों में निर्मित बेकार पड़े इन भवनों के तलाश के साथ ही संबंधित पंचायतों में किराये के मकानों में संचालित एपीएचसी व एसएचसी को स्थानांतरित करने की दिशा मे काम शुरू किया गया.
शेरपुर पंचायत में निर्मित एसएचसी के सरकारी भवन का जायजा गुरुवार को सदर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक के प्रभार में आये विश्वजीत कुमार ने लिया. जांच के दौरान उन्होंने बताया कि समाचारों के जरिये यह बात विभाग के संज्ञान में आयी, जिसके बाद प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर इसकी जांच के लिए भेजा गया. इसकी रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को देकर इन भवनों में संबंधित पंचायतों के एपीएचसी व एसएचसी को शीघ्र स्थानांतरित किए जाने का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को बदलूटोला एवं 17 अगस्त को डुमरी का निरीक्षण कर एक साथ तीनों की रिपोर्ट भेजी जानी है.