जल निकासी की खुली पोल. सड़कों पर डेढ़ से दो फुट पानी लगने से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी
Advertisement
झमाझम बारिश से शहर जलमग्न
जल निकासी की खुली पोल. सड़कों पर डेढ़ से दो फुट पानी लगने से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी विभिन्न सरकारी कार्यालय परिसर व व्यवसायिक मंडी झील में तब्दील छपरा (सदर) : शहर में गुरुवार को महज 45 मिनट की झमाझम बारिश से जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गयी. शहर के मुख्य बाजारों के […]
विभिन्न सरकारी कार्यालय परिसर व व्यवसायिक मंडी झील में तब्दील
छपरा (सदर) : शहर में गुरुवार को महज 45 मिनट की झमाझम बारिश से जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गयी. शहर के मुख्य बाजारों के अलावे सभी सरकारी कार्यालय जलमग्न हो गये. शहर की मुख्य सड़कों पर डेढ़ से दो फुट तक कीचड़युक्त पानी फैल जाने के कारण राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयीं.
शहर के विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों के कार्यालयों यथा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर, सदर अस्पताल, प्रधान डाकघर, नगर, भगवान बाजार थाना परिसर, जिला पर्षद कार्यालय परिसर, सिविल कोर्ट परिसर, समाहरणालय परिसर स्थित एडीएम, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जन शिकायत कोषांग आदि कार्यालय परिसर के अलावे वाणिज्य कर विभाग में बारिश का पानी भर जाने के कारण अपने कार्य कराने के लिए आने वाले आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी परेशानी हुई.
मंडियों की स्थिति नारकीय : गुरुवार की दोपहर हुई बारिश के बाद शहर की मुख्य व्यवसायिक मंडी सलेमपुर चौक से शिल्पी सिनेमा रोड, मौना चौक से साहेबगंज चौक जानेवाली सड़क, सरकारी बाजार, शिव महल व्यवसायिक मंडी, मीठा बाजार, साहेबगंज सोनारपट्टी, गुदरी बाजार, म्यूनस्पिल चौक से जोगिनिया कोठी होते कचहरी स्टेशन जाने वाली रोड आदि व्यवसायिक मंडियों में सड़कों पर जल जमाव के कारण व्यवसायियों एवं आम जनों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. इन सड़कों पर नाले का पानी बारिश के जल के साथ निकलकर सड़क पर फैल जाने के कारण राहगीरों को इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था. कई स्थानों पर कचड़े के ढेर से गंदगी निकलकर पानी के ऊपर तैरने से राहगीरों को चलना भी मुश्किल हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement