छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन समेत विभिन्न स्टेशनों पर शनिवार को बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. मजिस्ट्रेट के साथ छपरा-बलिया तथा छपरा-सिवान एवं छपरा-सोनपुर रेल खंड पर मजिस्ट्रेट चेकिंग किया गया. इस दौरान करीब डेढ़ सौ से अधिक यात्री पकड़े गये, जिनसे लगभग 90 हजार के राजस्व की वसूली हुई. छपरा-बलिया रेल खंड के रिविलगंज हॉल्ट पर डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस, छपरा-वाराणसी पैसेंजर, अप सारनाथ एक्सप्रेस और छपरा जंकशन पर डाउन बिहार संपर्क क्रांति,
डाउन जनसेवा एक्सप्रेस, डाउन ग्वालियर मेल, डाउन इंटरसिटी पैसेंजर, अप तथा डाउन मौर्य एक्सप्रेस, अम्रपाली एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया. मंडल रेल प्रबंधक एसके कश्यप के निर्देश पर बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगाम कसने के लिए लगातार मजिस्ट्रेट चेकिंग किया जा रहा है. इसके पहले 19 जुलाई को भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया था. जांच अभियान का नेतृत्व मुख्य टिकट निरीक्षक आरएन साह ने किया. इस अभियान में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा तथा उपनिरीक्षक ओपी मीणा, गिरिजेश विश्वकर्मा, भरत प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद, रामवृक्ष आदि ने भाग लिया.