Advertisement
मोनिका बनीं एनसीसी की बेस्ट शूटर
बिहार व झारखंड का दिल्ली में करेंगी प्रतिनिधित्व छपरा. एनसीसी के सेवन बिहार बटालियन छपरा की कैडेट मोनिका मिश्रा ने बिहार व झारखंड रेंज में बेस्ट शूटर का खिताब प्राप्त किया है. उनके इस उपलब्धि से सारण का नाम गौरवान्वित हुआ है. गुठनी निवासी शंकर मिश्रा की पुत्री व एसएनटी हाईस्कूल की छात्रा मोनिका ने […]
बिहार व झारखंड का दिल्ली में करेंगी प्रतिनिधित्व
छपरा. एनसीसी के सेवन बिहार बटालियन छपरा की कैडेट मोनिका मिश्रा ने बिहार व झारखंड रेंज में बेस्ट शूटर का खिताब प्राप्त किया है. उनके इस उपलब्धि से सारण का नाम गौरवान्वित हुआ है.
गुठनी निवासी शंकर मिश्रा की पुत्री व एसएनटी हाईस्कूल की छात्रा मोनिका ने 17 से 26 जून को बरौनी में आयोजित थल सैनिक कैंप में जुनियर बालिका बटालियन में यह खिताब प्राप्त किया. उसने कैंप में आयोजित स्टेट डायरेक्टर कंपीटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही उनका चयन दिल्ली में होने वाले इंटर डायरेक्ट्रेट शूटिंग कंपीटीशन में भाग लेने के लिए हो गया. वहां वे बिहार व झारखंड का नेतृत्व करेंगी. मोनिका की इस उपलब्धि पर सेवन बिहार बटालियन मुख्यालय पर गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल श्याम बिहारी सिंह ने उन्हें गोल्ड मेडल एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.
उन्होंने मोनिका की हौसलाअफाई करते हुए उनके एनओ संतोष कुमार व प्रधानाध्यापक पंकज प्रसाद की भी सराहना की. इस अवसर पर एसएसपीवी गुयंग, केयरटेकर संतोष कुमार, एबी सिन्हा, इंद्रजीत कुमार, कुमारी नीतू सिंह, जितेंद्र कुमार, संजय सिन्हा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement