Advertisement
बाइक व आभूषण के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
छपरा (सारण) : मांझी थाने की पुलिस ने ‘की मास्टर’ गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को आभूषण के साथ शुक्रवार को दबोच लिया, जबकि दो अपराधी पुलिस से बच निकले. यह गिरफ्तारी मांझी स्टेशन के पीछे बगीचे में छापेमारी कर की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. ट्रेन में यात्रियों […]
छपरा (सारण) : मांझी थाने की पुलिस ने ‘की मास्टर’ गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को आभूषण के साथ शुक्रवार को दबोच लिया, जबकि दो अपराधी पुलिस से बच निकले. यह गिरफ्तारी मांझी स्टेशन के पीछे बगीचे में छापेमारी कर की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. ट्रेन में यात्रियों की अटैची खोल कर आभूषण उड़ानेवाले अपराधियों द्वारा सामान का बंटवारा किया जा रहा था.
उसी समय छापेमारी की गयी, जिसमें जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गावं के गुलाम रब्बानी के पुत्र शाहिद परवेज को पकड़ा गया और उसके पास से चार मास्टर चाबी, आठ अटैची की चाबी, चांदी की तीन पायल, एक कमरबंद, चांदी की एक चिलम, दो पल्स बाइक बरामद किये गये. भागने वाले अपराधियों में दाउदपुर के चतुगुण नट का पुत्र भूखल नट और एकमा के अशोक प्रसाद गुप्ता का पुत्र राजू प्रसाद गुप्ता शामिल है.
पकड़े गये अपराधी की निशानदेही पर चोरी का आभूषण खरीदने वाले आभूषण व्यवसायी एकमा निवासी पारसनाथ प्रसाद के पुत्र ददन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास चोरी के आभूषण बरामद किये गये. छापेमारी मांझी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक के नेतृत्व में की गयी.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये अपराधी का अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इस गिरोह में शामिल कई अन्य अपराधियों के भी नाम का खुलासा हुआ है. इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement