छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर आपसी विवाद को ले हुई हिंसक झड़प में सोमवार को तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जलालपुर थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें रामवचन महतो के पुत्र भरत महतो, ओम महतो, राधेश्याम महतो तथा राधेश्याम महतो की पत्नी मनोरमा देवी घायल हो गये.
Advertisement
आपसी विवाद में हुईंं हिंसक झड़पों में तीन दर्जन घायल
छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर आपसी विवाद को ले हुई हिंसक झड़प में सोमवार को तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जलालपुर थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें […]
वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरी गांव के प्यारचंद साह के पुत्र अवधेश साह को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. बनियापुर थाना क्षेत्र के भिठ्ठी शहाबुद्दीन गांव में हुई हिंसक झड़प में स्व बसंत राय के पुत्र राजनाथ राय, रवींद्र राय, बालेश्वर राय राजनाथ राय के पुत्र शैलेश राय, रवींद्र राय के पुत्र भोला राय घायल हो गये. शहर के गुदरी राय के चौक के जगलाल चौधरी की पत्नी राजकुमारी देवी, शत्रुघ्न चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार और स्व सीताराम चौधरी के पुत्र जगरनाथ चौधरी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी सरीखन राय के पुत्र पुलिस राय को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल युवक पेशे चालक है. वह सुधा दूध का वाहन चलाता है और नाइट गार्ड द्वारा वाहन से डीजल चोरी करने की उसने शिकायत की थी. इसी वजह से उसके साथ मारपीट की गयी. रिविलगंज थाना क्षेत्र के बीरम परसा गांव के दशरथ मांझी, अशोक कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा गोरिया टोली में हुई मारपीट में
चंद्रिका राय तथा उनके पुत्र शंकर राय जख्मी हो गये. घायलों के बयान पर पुलिस ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है और इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement