Advertisement
विदेशी शराब के साथ दो धराये
दो ट्रेनों से जीआरपी ने जब्त की 78 बोतल शराब छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेल पुलिस ने 78 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को शुक्रवार को धर दबोचा. अभियान रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में चलाया गया. बरामद शराब उत्तर प्रदेश के बलिया जिले […]
दो ट्रेनों से जीआरपी ने जब्त की 78 बोतल शराब
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेल पुलिस ने 78 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को शुक्रवार को धर दबोचा. अभियान रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में चलाया गया. बरामद शराब उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ट्रेन में लेकर धंधेबाज आ रहे थे. पकड़े गये धंधेबाजों में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौत गांव के रामजनम राय के पुत्र अवधेश कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति निवासी ललन शर्मा के पुत्र धनंजय शर्मा हैं.
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि फरूखाबाद से छपरा आनेवाली ट्रेन में जांच के दौरान प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर 48 बोतल विदेशी शराब के साथ धनंजय शर्मा को पकड़ा गया. उसके पास से तीन मोबाइल तथा 960 रुपये बरामद हुए. इसी क्रम में बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से अवधेश कुमार को पकड़ा गया, जिसके पास से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. दोनों के खिलाफ रेल थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवैध शराब के धंधेबाजों को पकड़ने वाले बिहार पुलिस तथा राजकीय रेल पुलिस के जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा वरीय पुलिस अधिकारियों ने की है.
क्या कहते हैं अधिकारी
दो ट्रेनों से 78 बोतल शराब के साथ पकड़े गये दोनों धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
सुनील कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष, राजकीय रेल थाना, छपरा जंकशन
छात्र के रूप में चलते है धंधेबाज
उत्तर प्रदेश से अवैध शराब लानेवाले धंधेबाज छात्रों की तरह अप-टू-डेट रहते है और अमूमन छात्रों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले पिठू बैग का इस्तेमाल करते है. पकड़े गये दोनों धंधेबाज पीठू बैग में ही शराब लेकर आ रहे थे. इसके पहले सब्जी के बोरे में भी धंधेबाजों द्वारा शराब लाये जाने का मामला उजागर हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement