छपरा (कोर्ट) : वर्ष 2014 में व्यवहार न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट मामले के नामजद अभियुक्त लक्ष्मण राय ने सीजेएम न्यायालय में आत्म समर्पण किया, जिसे न्यायिक पदाधिकारी ने न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजने का आदेश दिया. सोमवार को बम विस्फोट मामले में नगर थाने में दर्ज कांड संख्या 277/14 के अभियुक्त अवतार नगर थाना क्षेत्र रामगढ़ा निवासी लक्ष्मण राय ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रस्तुत हो अपने आवेदन भी अर्जी दाखिल की.
सीजेएम राधेश्याम शुक्ला ने जमानत आवेदन को खारिज करते हुए 10 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. विदित हो कि 19 सितंबर ,2014 को न्यायालय परिसर में बम विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें शहर में हुए तिहरे हत्या कांड के सूचक व अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा बसंत निवासी शशिभूषण सिंह तथा गवाह मंजित सिंह के साथ ही सरकारी अंगरक्षक जुगेश्वर पासवान घायल हो गया था. शशि भूषण ने नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.