अधिकारियों-कर्मचारियों ने की सफाई
Advertisement
प्रथम दिन मना स्वच्छता दिवस रेल हमसफर
अधिकारियों-कर्मचारियों ने की सफाई निकाली जागरूकता रैली रेलकर्मियों तथा रेलयात्रियों से सहयोग करने की अपील छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर ‘ रेल हम सफर सप्ताह’ गुरुवार को शुरू हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने किया. कार्यक्रम का प्रथम दिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया […]
निकाली जागरूकता रैली
रेलकर्मियों तथा रेलयात्रियों से सहयोग करने की अपील
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर ‘ रेल हम सफर सप्ताह’ गुरुवार को शुरू हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने किया. कार्यक्रम का प्रथम दिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया. रेलकर्मियों ने स्टेशन परिसर में सफाई की और स्टेशन को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. साथ ही यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर में रैली भी निकाली गयी.
रैली में कोचिंग डिपो ऑफिसर अनिल कुमार सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा, स्टेशन प्रबंधक डीके लाल, डीसीआइ शंभु कुमार, स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र कुमार समेत सैकड़ों रेलकर्मियों ने भाग लिया. इस अभियान में स्काउट और गाइड का योगदान भी सराहनीय रहा. वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि रेल हम सफर सप्ताह के तहत सात दिनों तक सात अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रथम दिन स्वच्छता दिवस के रूप में कार्यक्रम हुआ. इसके बाद क्रमवार सत्कार दिवस, सेवा दिवस, सतर्कता दिवस, सामंजस्य दिवस, संयोजन दिवस, संचार दिवस आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता दिवस के दो वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन किया गया है. उन्होंने रेलकर्मियों तथा रेलयात्रियों से सहयोग करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement