Advertisement
ग्रामीणों के साहस से लुटने से बच गया यात्री
शाबाशी. यात्री को लूट रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार मौके पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार छपरा (सारण) : छपरा-बनियापुर एनएच 101 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली गांव के पास ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को शुक्रवार की सुबह पकड़ कर जम कर पिटायी कर दी […]
शाबाशी. यात्री को लूट रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार
छपरा (सारण) : छपरा-बनियापुर एनएच 101 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली गांव के पास ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को शुक्रवार की सुबह पकड़ कर जम कर पिटायी कर दी तथा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने लुटेरों के पास से 11 हजार 900 रुपये तथा एक टेंपो व यात्री का सामान बरामद किया है. नयी दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट से बनियापुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव का बैजनाथ राय के पुत्र विनोद कुमार राय उतरा और स्टेशन से बाहर आकर बनियापुर के लिए वाहन की तलाश करने लगा. तभी एक टेंपो चालक बनियापुर चलने को तैयार हो गया. टेंपो में पहले से दो यात्री बैठे थे.
पहले से बैठे यात्रियों ने भी बनियापुर जाने की बात कह कर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि आप भी चलियेगा, तो यह तुरंत चल देगा. चालक ने ऐसा ही किया. शहर से बाहर निकलने के बाद सुनसान जगह देखकर टेंपो में पहले से बैठे दोनों लुटेरों ने विनोद का पर्स छीन लिया और बैग से भी रुपये निकाल दिया. इसी बीच टेंपो फकूली मध्य विद्यालय के पास पहुंचा, तो विनोद टेंपो से कूद गया और शोर मचाने लगा. वहां खड़े लोगों ने टेंपो को रोक लिया और तीनों को पकड़ कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह तथा नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों के साहस व सहयोग से अपराधियों को पकड़ा गया.
इस तरह यात्रियों को लूटते थे अपराधी : अहले सुबह छपरा जंकशन पर ट्रेनों से उतरनेवाले यात्रियों को ही यह गिरोह अपना शिकार बनाता था. लुटेरे यात्री और चालक बन कर टेंपो में बैठे रहते हैं और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के बहाने वाहन में बैठा कर ले जाते हैं और रास्ते में चाय, कोल्ड ड्रिंक्स, खैनी-बीड़ी, गुटखा, पान आदि किसी भी खाने-पीने की वस्तु में नशीला पदार्थ मिला कर खिलाते देते थे. इसके बाद सारा सामान, रुपया आदि लूट कर सुनसान स्थान पर यात्री को उतार कर फरार हो जाते थे. टेंपो के अलावा अन्य लक्जरी वाहनों का भी प्रयोग अपराधी करते हैं.
रेल पुलिस को थी तलाश : पकड़े गये तीनों अपराधियों के खिलाफ छपरा जंकशन रेल थाने में कई मामले लंबित हैं और इन्हें रेल पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. रेल पुलिस भी तीनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और इनके खिलाफ लंबित मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा.
ग्रामीण इलाकों के यात्री को बनाते थे शिकार : छपरा जंकशन से ग्रामीण इलाकों में जाने के लिए वाहन ढूंढ़ने वाले यात्रियों को अपराधी अपना शिकार बनाते थे. जिस स्थान का यात्री मिल जाता, वहीं जाने के लिए वाहनचालक तैयार हो जाते थे और वाहन पर यात्री बन कर सवार अपराधी भी अपने को उसी स्थान का यात्री बताते थे. वाहनों के चालक भी मूल रूप से अपराधी हैं और यात्रियों को लूटनेवाले गिरोह से मिलीभगत थी.
ये हुए गिरफ्तार
मो सर्फद्दीन उर्फ भोलू पिता-माे रूदल, मु. गुदरी बाजार, सलापतगंज,थाना-भगवान बाजार,सारण
संतोष चौधरी पिता-अशोक चौधरी, मु. रिविलगंज थाने के पास, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण
मुन्ना राम पिता-दया राम, मु. रिविलगंज थाना के पास, थाना-रिविलगंज, सारण
क्या कहते हैं अधिकारी
तीनों लुटरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जेल भेजा जा रहा है. तीनों अपराधियों के खिलाफ शीघ्र चार्ज शीट भी दाखिल की जायेगी.
अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement