स्वागतम. सीएम के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार हो रहा शहर
Advertisement
अधिकारियों के साथ होगी प्रमंडलीय समीक्षा
स्वागतम. सीएम के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार हो रहा शहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. समाहरणालय परिसर से लेकर डाकबंगला रोड, राजेंद्र स्टेडियम और जिला अतिथि गृह तक की मरम्मत, रंग-रोगन व साज-सज्जा का कार्य जोरों पर चल रहा है. मुख्यमंत्री बनने […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. समाहरणालय परिसर से लेकर डाकबंगला रोड, राजेंद्र स्टेडियम और जिला अतिथि गृह तक की मरम्मत, रंग-रोगन व साज-सज्जा का कार्य जोरों पर चल रहा है. मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार पहली बार सरकारी दौरे पर यहां आ रहे हैं.
छपरा (सारण) : मुख्यमंत्री अपने सरकारी दौरे पर अधिकारियों के साथ प्रमंडलीय समीक्षा करेंगे और जीविका की ओर से गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगे. बैठक और सभा स्थल का चयन किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री यहां पहुंचेंगे. इसके लिए हवाई अड्डा और रामजयपाल कॉलेज में से किसी एक स्थल को निर्धारित करना है.
वाराणसी के लिए करेंगे प्रस्थान : मुख्यमंत्री श्री कुमार छपरा के कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात रात्रि विश्राम भी करेंगे और अगले दिन वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वह जनसभा को संबोधित करेंगे. छपरा के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव तथा डीपीजी भी साथ रहेंगे. इसके अलावा अन्य विभागों के भी अधिकारी आयेंगे.
अधिकारियों के छूट रहे हैं पसीने : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. सभी विभागों के अधिकारियों के द्वारा मैराथन बैठक की जा रही है और मुख्यमंत्री के समक्ष कार्यों की प्रगति उपलब्धि प्रस्तुत करने के लिए तैयारी की जा रही है. लंबित कार्यों में तेजी आ गयी है. बंद पड़े कार्यों को शुरू किया जा रहा है. नये कार्य भी शुरू किये जा रहे हैं. भीषण गरमी तथा चिलचिलाती धूप में भी अधिकारियों ने भाग-दौड़ शुरू कर दी है. भीषण गरमी में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं.
इन विभागों ने की बैठक : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों की बैठकें हो चुकी हैं. प्रमंडलीय आयुक्त भी सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. सबसे अधिक स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का कार्य चल रहा है. सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.
डीएम-एसपी ने हवाई अड्डे का लिया जायजा : डीएम दीपक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने रविवार को अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. हवाई अड्डा की सुरक्षा तथा हवाई अड्डा से समाहरणालय तक मुख्यमंत्री के काफिले के आगमन को रूट का भी डीएम-एसपी ने जायजा लिया.
जीविका की ओर से गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सभा को करेंगे संबोधित
समाहरणालय, राजेंद्र स्टेडियम में चल रहा है युद्ध स्तर पर कार्य
रविवार को हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल व हवाई अड्डे का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
क्या है तैयारी
समाहरणालय पथ के रंग-रोगन तथा मरम्मत का कार्य चल रहा है.
समाहरणालय परिसर की मरम्मत व रंग-रंगोन चल रहा है.
समाहरणालय सभाकक्ष के बाहरी व आंतरिक साज-सज्जा का कार्य चल रहा है.
समाहरणालय परिसर में लगे पौधों के गेबियन की रंग-रोगन.
थाना चौक से अस्पताल चौक तक डाकबंगला रोड का चौड़ीकरण.
डाकबंगला रोड को लाइट से सुसज्जित करना.
शहर के थाना चौक, नगरपालिका चौक, गांधी चौक, भिखारी चौक, दारोगा राय चौक स्मारकों का रंग-रोगन व सजावट
जिला अतिथि गृह (परिसदन) का रंग-रोगन व मरम्मत.
सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाना.
राजेंद्र स्टेडियम को सुव्यवस्थित करना.
हवाई अड्डा को व्यवस्थित करना.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement