25 आवेदकों को दिया गया नि:शुल्क कनेक्शन
Advertisement
जुलाई तक मिलेगा पानी का कनेक्शन : विधायक
25 आवेदकों को दिया गया नि:शुल्क कनेक्शन मांझी : जुलाई में मांझी के सभी आवेदकों को पानी का कनेक्शन उपलब्ध करा शुद्ध पेयजल मुहैया करा दिया जायेगा. ये बातें मांझी के विधायक विजय शंकर दूबे ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में पीएचइडी पदाधिकारियों व मांझी के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने मौके […]
मांझी : जुलाई में मांझी के सभी आवेदकों को पानी का कनेक्शन उपलब्ध करा शुद्ध पेयजल मुहैया करा दिया जायेगा. ये बातें मांझी के विधायक विजय शंकर दूबे ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में पीएचइडी पदाधिकारियों व मांझी के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने मौके पर 25 आवेदकों को निःशुल्क कनेक्शन का शुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि मांझी की प्रत्येक पंचायत में विधायक मद से पांच-पांच चापाकल सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जायेंगे. पानी के कनेक्शन के लिए प्रत्येक शनिवार को पीएचइडी के पदाधिकारी व कर्मचारी प्रखंड मुख्यालय पर कैंप करेंगे. कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.
उन्होंने जलालपुर प्रखंड के नूननगर पंचायत में एक पानी टंकी निर्माण कराने की घोषणा की. बैठक को मांझी के पूर्व विधायक बुधन प्रसाद यादव, नेहाल खां, महेश यादव, दलन प्रसाद यादव, मैनेजर सिंह, कमलेश द्विवेदी, मो असलम, लालबाबू शुक्ला, श्याम बिहारी शुक्ला आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता उमा शंकर ओझा ने की. बैठक में पीएचइडी के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement