छपरा (सारण) : बम ब्लास्ट मामले में आरोपितों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. मामले में नामजद जेल में बंद कुख्यात निकेश राय को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. घटना के बाद पहुंचे जोनल आइजी पारसनाथ देर रात छपरा में कैंप करते रहे और अपने पूरी घटना की जांच भी की. वहीं, बम ब्लास्ट करनेवाली खुशबू पुलिस की हिरासत में है. इस मामले में नामजद महेश राय फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी तेज कर दी है.
इसके साथ ही आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से ब्लास्ट की जांच की जायेगी और जांच रिपोर्ट को भी साक्ष्य के रूप में कोर्ट में पेश किया जायेगा. इसकी तैयारी पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है. यह पहला मौका है, जब घटना के तीन घंटे में सभी जांच टीमों ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी़