वॉकी-टॉकी के साथ तैनात होंगे जवान
Advertisement
सिविल कोर्ट के तीन गेटों पर बनेंगे पुलिस पोस्ट
वॉकी-टॉकी के साथ तैनात होंगे जवान लगेगा फ्रेम डोर मेटल डिटेक्टर छपरा (सारण) : व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा को पुख्ता किया जायेगा. तीन गेटों पर पुलिस पोस्ट बनेगा और वहां फ्रेम डोर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे. सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए सभी गेटों पर वॉकी-टॉकी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. साइकिल-मोटरसाइिकल स्टैंड […]
लगेगा फ्रेम डोर मेटल डिटेक्टर
छपरा (सारण) : व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा को पुख्ता किया जायेगा. तीन गेटों पर पुलिस पोस्ट बनेगा और वहां फ्रेम डोर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे. सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए सभी गेटों पर वॉकी-टॉकी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. साइकिल-मोटरसाइिकल स्टैंड कोर्ट से बाहर सलेमपुर रोड में बनेगा. न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार तिवारी, डीएम दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार कुमार राज, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, सदर एसडीओ सुनील कुमार, सदर अंचल पदाधिकारी ने बैठक की.
दोपहर के समय जिला प्रशासन और न्यायालय प्रशासन की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने पूरे न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों को कार्यान्वित करने का निर्देश दिया. मुख्य प्रवेश द्वार (दक्षिण-पश्चिम) से न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं एवं कर्मियों का प्रवेश होगा. पूरब-दक्षिण गेट से कैदी वाहन का प्रवेश होगा. उत्तर स्थित सलेमपुर गेट से मुवक्किलों तथा आम लोग प्रवेश करेंगे.
समाहरणालय की ओर से जुड़ने वाले पश्चिमी गेट पैदल लोग प्रवेश कर सकेंगे. न्यायालय परिसर में साइकिल तथा मोटरसाइकिल का स्टैंड नहीं रहेगा. सलेमपुर गेट से उत्तर स्टैंड बनेगा. विशेष सुरक्षा के लिए चार पुलिस पदाधिकारी, पांच महिला पुलिसकर्मी, 11 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. रोस्टर के अनुसार प्रत्येक दिन नगर थाना, भगवान बाजार थाना और मुफस्सिल थानों द्वारा सुरक्षा प्रबंधों की जांच की जायेगी. इसकी मॉनीटरिंग अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय सत्यनारायण कुमार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement