लड़की के घर में लग गयी थी, चल रही थी विवाह की तैयारी
Advertisement
दिघवारा में दोहरायी जायेगी ‘विवाह’ फिल्म की कहानी
लड़की के घर में लग गयी थी, चल रही थी विवाह की तैयारी आरती के भावी पति नीतेश ने निर्धारित तिथि को ही शादी करने पर भरी हामी गांववालों ने कहा, पंच की बेटी आरती की धूमधाम से होगी शादी दिघवारा : नगर पंचायत के वार्ड 16 के बसतपुर गांव में आगामी 19 अप्रैल को […]
आरती के भावी पति नीतेश ने निर्धारित तिथि को ही शादी करने पर भरी हामी
गांववालों ने कहा, पंच की बेटी आरती की धूमधाम से होगी शादी
दिघवारा : नगर पंचायत के वार्ड 16 के बसतपुर गांव में आगामी 19 अप्रैल को आरती के विवाह के दिन ‘विवाह’ फिल्म की कहानी दोहरायी जायेगी. फर्क सिर्फ इतना होगा कि विवाह फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर ने अगलगी में घायल अभिनेत्री अमृता राव को स्वीकार किया था,
लेकिन आगामी मंगलवार को आरती का भावी पति नीतेश जले आशियाने के बीच उसके साथ सात फेरे लेगा़ वैशाली जिले के गराही के मलाही गांव निवासी झपसी सिंह के पुत्र नीतेश की शादी बसतपुर के गंगा महतो की बेटी से तय हुई. इसी बीच पिछले मंगलवार को गंगा महतो के घर में आग लग गयी. भावी पत्नी का हाल लेने नीतेश ने छोटे भाई को बुधवार को भेजा. इसके बाद तय तिथि पर आरती से शादी करने पर हामी भरी.
12 अप्रैल को जल गया था सबकुछ : पिछले 12 अप्रैल को बसतपुर गांव में अचानक लगी आग से डेढ़ दर्जन घरों का सब कुछ जलकर राख हो गया था, जिसमें गंगा महतो का घर भी शामिल था. घर में बेटी आरती की शादी में देने के लिए नकद समेत विवाह से पूर्व खरीदे गये सभी सामान जल गये थे. हादसे के दिन गंगा रिश्तेदारों के बीच कार्ड बांटने गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement