अमनौर : तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित को अमनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कप्तान, सारण सहित अन्य वरीय पदाधिकारी का दबाव पिछले छह दिनों से अमनौर पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि पिछले आठ अप्रैल को थाना क्षेत्र के धोबाही गांव में दो मासूम बच्चों सहित एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शवों को घर में रख आग लगा दी गयी थी.
इसको लेकर मृतका की मां रेखा देवी ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें मृतका की सास देवकली कुंअर को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपित अरविंद सिंह की तलाश थी. अरविंद सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कप्तान, सारण पंकज कुमार राज , एडिशनल एसपी, मढौरा अशोक कुमार सिंह ने अमनौर थाना पहुंच आरोपित से पूछताछ की.
थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपित को उसकी ससुराल सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा बाजार, बनौली टोला से गिरफ्तार किया गया. इस कांड में और अन्य लोगों की संलिप्तता होने की बात सामने आ रही है, जिसकी तहकीकात की जा रही है. शवों की जांच फोरेंसिक साइंस, पटना के विशेषज्ञों द्वारा टीम गठित कर की जा रही है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.