छपरा (कोर्ट) : हरिद्वार में आयोजित गंगा समग्र योजना के दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में ज्योति शंकर मिश्रा को जिला संयोजक बनाया गया है. शहर के लाल कोठी निवासी श्री मिश्रा, जो पेशे से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता भी हैं, को उक्त जिम्मेवारी दिये जाने की जानकारी गंगा समग्र के क्षेत्रीय संयोजक रामाशंकर सिन्हा ने दी.
श्री मिश्रा को जिला संयोजक बनाये जाने पर अधिवक्ता विनय मोहन सिंह, असीम कुमार सिंह, देवेशनाथ दीक्षित, अरविंद पांडेय, डॉ सुजीत कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार ठाकुर समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है. श्री मिश्रा ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसका वे बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे़