30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. 41 दस्तावेज नवीसों के लाइसेंस किया गया रद्द

मॉडल फाॅर्म पर जमीन की रजिस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार दस्तावेज नवीसों के द्वारा तैयार किये गये कागजात पर जमीन रजिस्ट्री पर रोक का दिख रहा असर छपरा (सदर) : 30 तथा 31 मार्च को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सरकार के फैसले का विरोध करते हुए हड़ताल पर रहना जिले के दस्तावेज नवीसों को महंगा […]

मॉडल फाॅर्म पर जमीन की रजिस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार

दस्तावेज नवीसों के द्वारा तैयार किये गये कागजात पर जमीन रजिस्ट्री पर रोक का दिख रहा असर
छपरा (सदर) : 30 तथा 31 मार्च को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सरकार के फैसले का विरोध करते हुए हड़ताल पर रहना जिले के दस्तावेज नवीसों को महंगा पड़ा. ऑन लाइन रजिस्ट्री का विरोध करनेवाले दस्तावेज नवीसों में से 41 का लाइसेंस जहां विभाग ने रद्द कर
दिया है, वहीं अब दस्तावेज नवीसों द्वारा लिये गये जमीन के दस्तावेज पर रजिस्ट्री नहीं करने का निर्देश जिला अवर निबंधक व प्रखंडों के उप निबंधकों को दिया है. इसे लेकर दस्तावेज नवीशों के समक्ष बेकारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
मंगलवार को पांच दर्जन मॉडल फाॅर्म पर हुई रजिस्ट्री : बिहार के महानिरीक्षक निबंधन कुंवर जंगबहादुर सिंह के निर्देश पर जिला निबंधन कार्यालय के अलावा मशरक, मढ़ौरा, एकमा, सोनपुर तथा परसा स्थित निबंधन कार्यालयों में भी दस्तावेज नवीसों के द्वारा तैयार किये कागज पर रजिस्ट्री नहीं हो रही है. परंतु, मॉडल फाॅर्म पर अब जमीन की रजिस्ट्री ने जोर पकड़ लिया है.
अवर निबंधक अजय कुमार की मानें तो मंगलवार को कम-से-कम पांच दर्जन जमीन का निबंधन मॉडल फाॅर्म के द्वारा हुआ. उन्होंने कहा कि शहर में तो जमीन का निबंधन कराने वाले मॉडल फाॅर्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं, परंतु ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी मॉडल फाॅर्म पर रजिस्ट्री गति नहीं पकड़ पायी है. उन्होंने बताया कि मॉडल फाॅर्म पर जमीन की रजिस्ट्री के दौरान दस्तावेज नवीस की जरूरत नहीं पड़ती, ऐसी स्थिति में निबंधन कार्यालय में ऑन लाइन निबंधन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए क्रेता व विक्रेता अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई के लिए हस्ताक्षर करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें