24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण व्यवसायियों व कारीगरों ने किया हवन

छपरा (सदर) : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में आभूषण बिक्री एवं निर्माण पर लगाये गये उत्पाद शुल्क तथा उसका उल्लंघन करने पर सजा के विभिन्न प्रावधानों के विरोध में पांचवें दिन सारण जिला स्वर्णकार संघ तथा छपरा सर्राफा संघ के सदस्यों ने हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. आभूषण व्यवसायियों व […]

छपरा (सदर) : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में आभूषण बिक्री एवं निर्माण पर लगाये गये उत्पाद शुल्क तथा उसका उल्लंघन करने पर सजा के विभिन्न प्रावधानों के विरोध में पांचवें दिन सारण जिला स्वर्णकार संघ तथा छपरा सर्राफा संघ के सदस्यों ने हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. आभूषण व्यवसायियों व कारीगरों ने वित्तमंत्री को इस मामले में सदबुद्धि देने के उद्देश्य से छपरा सर्राफा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सर्राफा बंद होने के कारण केंद्र सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

इस अवसर पर सचिव निर्भय कुमार के अलावा धीरज कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, शेखर कुमार, विद्या भूषण प्रसाद, संदीप सोनी, राजेश नाथ प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, ध्रुव सोनी, लखी प्रसाद, राजेश स्वराज, सिद्धेश्वर प्रसाद, प्रेम जी समेत अन्य आभूषण व्यवसायी व कारीगरों ने साहेबगंज में आहूत कार्यक्रम में भाग लिया. मालूम हो कि लगातार पांचवें दिन छपरा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की आभूषण दुकानों के बंद रहने से शादी-विवाह के मौसम में जरूरतमंद खरीदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें