28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीआरएम ने किया छपरा जंकशन का निरीक्षण

23 फरवरी को गोरखपुर से छपरा तक निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक संतोष शुक्ला ने छपरा जंकशन का निरीक्षण किया और 23 फरवरी को रेल महाप्रबंधक के होनेवाले निरीक्षण की तैयारी का जायजा लिया. अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शुक्ला ने स्टेशन की सफाई, […]

23 फरवरी को गोरखपुर से छपरा तक निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक संतोष शुक्ला ने छपरा जंकशन का निरीक्षण किया और 23 फरवरी को रेल महाप्रबंधक के होनेवाले निरीक्षण की तैयारी का जायजा लिया. अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शुक्ला ने स्टेशन की सफाई, बाहरी परिसर की सतह उन्नयन का कार्य, नये वाशिंग पीट के निर्माण का कार्य, प्लेटफार्म संख्या दो-तीन के सतह उन्नयन का कार्य समेत सभी कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.
इसके पहले एडीआरएम ने छपरा-सीवान रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आरक्षण काउंटर, जेनरल टिकट बुकिंग काउंटर, कैरेज कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय आदि का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. एडीआरएम के आगमन को लेकर छपरा जंकशन का बदला-बदला सा नजारा दिखा.
इस दौरान स्टेशन प्रबंधक डीके लाल, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा आदि मौजूद थे. बताते चले कि रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा 23 फरवरी को गोरखपुर से छपरा जंकशन तक निरीक्षण करेंगे और रात्रि विश्राम छपरा में करेंगे. अगले दिन 24 फरवरी को छपरा से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें