शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने दिये कई दिशा निर्देश
Advertisement
डीजे व आॅर्केस्ट्रा पर रहेगा प्रतिबंध
शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने दिये कई दिशा निर्देश नगरा : थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगरा ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने की. इस अवसर पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान लाउड स्पीकर, डीजे और आॅर्केस्ट्रा पर […]
नगरा : थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगरा ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने की. इस अवसर पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान लाउड स्पीकर, डीजे और आॅर्केस्ट्रा पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. पंडाल व छोटा साउंड स्पीकर के लिए पूजा समितियों को सदर एसडीओ से लेनी होगी अनुमति. बिना अनुमति के एक भी पूजा समिति नही रहेगी. सीओ अरविंद कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में जितनी समितियां है, वे अपने-अपने थानाध्यक्ष को समिति के अध्यक्ष का फोटोयुक्त आवेदन उपलब्ध कराएं.
विसर्जन के दरम्यान आॅर्केस्ट्रा एवं डीजे के साथ-साथ नशा पर भी पाबंदी लगायी जायेगी. सरस्वती पूजा से विसर्जन तक शांति व्यवस्था बनाये रखने पर भी बल दिया गया. जिन पूजा समितियों द्वारा अगर डीजे, आॅर्केस्ट्रा, लाउड स्पीकर और पंडाल की अनुमति नहीं ली गयी, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर खैरा थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, सुरेंद्र साह, इरशाद कुरैशी, सरफराज अहमद, रेयाजुद्दीन, भागवत सिंह, जगलाल राय, प्रदीप सिंह, पूरण ब्याहुत, रंजीत राम समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement