दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेलखंड पर मां अंबिका भवानी हाॅल्ट व अवतारनगर स्टेशनों के मध्य 19 नंबर गेट के समीप उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब दरभंगा से नयी दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन सीबीसी कपलिंग खुलने से बोगियों को छोड़ कर काफी दूर आगे बढ़ गया.
Advertisement
िबहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन बोगियों से हुआ अलग
दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेलखंड पर मां अंबिका भवानी हाॅल्ट व अवतारनगर स्टेशनों के मध्य 19 नंबर गेट के समीप उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब दरभंगा से नयी दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन सीबीसी कपलिंग खुलने से बोगियों को छोड़ कर काफी दूर आगे बढ़ गया. हालांकि, इससे […]
हालांकि, इससे किसी तरह का किसी नुकसान नहीं हुआ. घटना मंगलवार की दोपहर 12:55 बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक, 12565 अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्टर एक्सप्रेस दोपहर 12:43 बजे दिघवारा स्टेशन से पास हुई एवं मां अंबिका भवानी हाॅल्ट व अवतारनगर स्टेशनों के मध्य 18 व 19 नंबर फाटकों के बीच इंजन की कॉपलिंग खुल गयी, जिससे सभी बोगियों को छोड़ कर इंजन लगभग आधा किमी दूर आगे बढ़ गया
.
गनीमत यही रही कि उक्त ट्रेन को कॉशन देकर चलने का निर्देश पहले से प्राप्त था, जिस कारण निर्धारित 30 किमी की गति सीमा में होने के कारण कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उधर घटना की सूचना मिलते
िबहार संपर्क क्रांति…
ही ट्रेन में बैठे हजारों यात्रियों में अफरातफरी मच गयी एवं बहुत से यात्री ट्रेन से उतर गये. बाद में गार्ड व ड्राइवरों ने आपसी सहयोग से इंजन व बोगियों को फिर एक साथ जोड़ा, तब जाकर उक्त ट्रेन एक बार फिर अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई. इस दरम्यान लगभग 20 मिनट तक अपर लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूर्णत: बाधित रहा. उक्त ट्रेन की चपेट में आकर कटने से एक बंदर की मौत भी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement