30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु तस्करी के लिए जा रहा ट्रक पलटा, दो बैल की हुई मौत

पशु तस्करी के लिए जा रहा ट्रक पलटा, दो बैल की हुई मौत चार पशु तस्कर गिरफ्तारसीवान से पांडुआ ले जाने के क्रम में परसा हाइस्कूल चौक पर हुआ हादसानोट: फोटो परसा से मेल से भेजा गया है. कैप्प्शन होगा: चौकीदारों की गिरफ्त में चारों तस्कर संवददाता, परसासीवान से पशु तस्करी के लिए बंगाल के […]

पशु तस्करी के लिए जा रहा ट्रक पलटा, दो बैल की हुई मौत चार पशु तस्कर गिरफ्तारसीवान से पांडुआ ले जाने के क्रम में परसा हाइस्कूल चौक पर हुआ हादसानोट: फोटो परसा से मेल से भेजा गया है. कैप्प्शन होगा: चौकीदारों की गिरफ्त में चारों तस्कर संवददाता, परसासीवान से पशु तस्करी के लिए बंगाल के पांडुआ ले जा रहा बैल से लदा ट्रक गत रात परसा हाइस्कूल पर एक नर्सिग होम की दीवाल में टकरा कर पलट गया. इससे घटना स्थल पर ही दो बैलों की मौत हो गयी. तीन अन्य बैल बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष राजरूप राय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ट्रक से फर्जी कई कागजात बरामद किये. लोगों के प्रयास से 17 बैलों को जान बचायी गयी. गिरफ्तार तस्करों में सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गांव के अब्दुल रसीद के पुत्र कदीर अहमद तथा बंगाल के मलदाह जिले के कसनौर नगर थाना क्षेत्र के दमनापुर गांव के फजलू शेख के पुत्र बरकत अली, जब्बार अली के पुत्र सिराजुल हक, सिकंदर अली के पुत्र सजाम शेख शामिल हैं. घटना को लेकर चारों पशु तस्करों के अलावा दो अन्य पर पशु क्रूरता के आरोप लगते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पशु तस्करों ने बताया कि सीवान के लौवान मेले से 20 बैल लेकर बंगाल के पांडुआ जे जाने के क्रम में ट्रक परसा में पलट गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बैलों को ट्रक से बहार निकल कर थाना लाया गया. वहां स्थानीय पशु चिकित्सक के द्वारा उपचार कराया गया. मृत दो बैलो को गाड़ दिया गया. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध करवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं ट्रक पलटने से डॉ सुनील कुमार का नर्सिग होम, पप्पू सह का पान दुकान, चन्देशर राय का खैनी दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने सीवान-शीतलपुर पथ पर स्थित सभी थानाें द्वारा ट्रकों की चेकिंग करने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें