तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. अंचल के संकुल संसाधन केंद्र, मानुपूर के मध्य विद्यालय, मानुपूर परिसर में मंगलवार को सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन संकुल संचालक संजय कुमार सिंह व संकुल समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खेल की इस प्रतियोगिता में संकुल के मध्य विद्यालय मानूपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इशुपुर, कृतपुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सैदपुर के वर्ग छह से आठ तक के बालक-बालिकाओं ने लंबी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी व गणित दौड़ जैसी कर्इ प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया एवं दिन भर तक चली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों की वाहवाही बटोरी. वहीं, बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को चयनित किया गया. प्रतियोगिता के आयोजन में जयशंकर प्रसाद, हृदयानंद, महेंद्र प्रसाद, शिव महतो, सुनील कुमार व मनोहर राम सरीखे शिक्षकों ने सराहनीय सहयोग दिया.
BREAKING NEWS
तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. अंचल के संकुल संसाधन केंद्र, मानुपूर के मध्य विद्यालय, मानुपूर परिसर में मंगलवार को सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन संकुल संचालक संजय कुमार सिंह व संकुल समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement