रेलयात्रियों को नहीं िमल रहीं सुविधाएं
Advertisement
प्लेटफाॅर्म एक पर बेकार पड़ा है शौचालय, प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर नहीं है शौचालय
रेलयात्रियों को नहीं िमल रहीं सुविधाएं जीएम व डीआरएम के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी स्टेशन की दशा परेशानियों से गुजर कर लोग कर रहे हैं यात्रा नाम बड़े व दर्शन छोटेवाली स्थिति है दिघवारा स्टेशन की दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं, यात्री […]
जीएम व डीआरएम के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी स्टेशन की दशा
परेशानियों से गुजर कर लोग कर रहे हैं यात्रा
नाम बड़े व दर्शन छोटेवाली स्थिति है दिघवारा स्टेशन की
दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं, यात्री सुविधाओं में कर्मियों की लापरवाही से होनेवाली कमी के कारण यात्रियों को यात्रा के दरम्यान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हर जगह गंदगी का अंबार लगा है एवं प्लेटफाॅर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर घुटना भर जंगल उग आया है. शौचालय बेकार पड़े हैं. नलों में पानी नहीं है. पूछताछ का टेलीफोन वर्षों से बेकार पड़ा है.
दुर्गंध से परेशान हैं यात्री : प्लेटफाॅर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर कई जगहों पर कचरा पसरा रहता है, वहीं प्लेटफाॅर्म का पूरा इलाका शौच करनेवाले लोगों का मेन जोन बन गया है. इस रास्तों से स्टेशन जानेवाले यात्री दुर्गंध से बचने के लिए रूमाल का सहारा लेते देखे जाते हैं.
वर्षों से खराब पड़ा है पूछताछ केंद्र का टेलीफोन : पहले स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय में लैंड लाइन टेलीफोन की व्यवस्था थी, जिसके सहारे लोग घर बैठे ट्रेनों का पता लगा लेते थे. मगर उक्त टेलीफोन वर्षों से खराब है. इस कारण अब यात्रियों को ट्रेनों का पता लगाने के लिए स्टेशन आना पड़ता है. प्लेटफार्म नंबर एक का शौचालय व यूरिनल गंदगी के बीच बेकार पड़ा है. वहीं प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर शौचालय व यूरिनल उपलब्ध नहीं है. समझा जा सकता है कि यात्रियों को यात्रा के दरम्यान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा?
जगह-जगह टूटी है चहारदीवारी : प्लेटफाॅर्म नंबर एक व दो पर कई जगहों पर चहारदीवारी टूटी है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगा है. वर्षों से हो रहा निर्माण कार्य. स्टेशन पर नये भवन का निर्माण कई वर्षों से शुरू है, जो अब तक बन कर तैयार नहीं हुआ है. पुराने शेड को तोड़ कर उनकी जगह भवन बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें होती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement