17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों में लावारिस खड़े वाहनों की होगी नीलामी

छपरा (सारण) : थानों में जमा लावारिश वाहनों को नीलाम किया जायेगा. पुलिस ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. न्यायालय से स्वीकृति होने तथा अन्य प्रक्रिया को पूर्ण करने की कार्रवाई चल रही है. वर्षों से थाने में जमा लावारिश वाहनों के वास्तविक दावेदार नहीं मिल रहे हैं. वाहन चोर तथा वाहन लुटरों के […]

छपरा (सारण) : थानों में जमा लावारिश वाहनों को नीलाम किया जायेगा. पुलिस ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. न्यायालय से स्वीकृति होने तथा अन्य प्रक्रिया को पूर्ण करने की कार्रवाई चल रही है. वर्षों से थाने में जमा लावारिश वाहनों के वास्तविक दावेदार नहीं मिल रहे हैं. वाहन चोर तथा वाहन लुटरों के पास से बरामद सैकड़ों दुपहिया-चार पहिया वाहन जिले के प्रत्येक थाने में खड़ी है.

खुल आसमान के नीचे खड़ी वाहनों की देखभाल की पुलिस के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है. बेकार पड़ी वाहनों के कारण थानों की हालत कबाड़ खाना जैसी बनी हुई है. क्या है निर्देश-जब्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेचिस नंबर के सूची बनाकर सभी थानों में आदान-प्रदान करें.

वैसे वाहन को चिन्हित करें, जो लंबे समय से जब्त है और उसका कोई वास्तवकि दावेदार नहीं आया है-वांछित कागजात के साथ जिस वाहन का दावेदार नहीं मिल रहे हैं उसकी सूची बनाये -कौन-कौन वाहन कितने दिनों से जब्त है-लावारिश वाहनों की अलग सूची बनाये-जांच के दौरान बिना कागजात के पकड़े गये वाहनों को भी सूची बद्ध करे-लावारिश वाहनों को नीलाम करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजें क्या है स्थिति-प्रत्येक थाने में 50 से 200 तक वाहन बेकार खड़े है.

थाने में जब्त 90 फीसदी वाहनों के नहीं आ रहे है दावेदार-थाने में खड़े लावारिश वाहनों के रख-रखाव में हो रही परेशानी-लंबे समय से खुले आसमान के नीचे खड़ा रहने से नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुके हैं

वाहन -पांच वर्षों से नहीं हुई है लावारिश वाहनों की नीलमीक्या है प्रकिया-पुलिस ने द्वारा लावारिश वाहनों को नीलाम करने हेतु सीजेएम या एसडीओ न्यायालय में प्रस्ताव भेजा जात है. -6 माह तक किसी भी दावेदार ने नहीं आने पर लावारिश वाहनों की नीलामी का भेजा जाता है प्रस्ताव-न्यायालय के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष खुली नीलामी की जाती है.

होगा यह लाभ-थाना परिसर में बेकार पड़े वाहन हटाये जा सकेंगे -थाना परिसर स्वच्छ रहेगा-लावारिश वाहनों के रख-रखाव के झंझट से मिलेगी मुक्ति-लावारिश वाहनों की नीलामी से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी. क्या कहते हैं अधिकारीथानों में बेकार पड़े लावारिश वाहनों की नीलामी करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.

नीलामी हेतु वाहनों की सूची तैयार कर प्रस्ताव देने को कहा गया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में यह प्रक्रिया शुरू की गयी है. सत्यनारायण कुमारअपर पुलिस अधीक्षक सारण, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें