छपरा (सदर) : रेल मंत्रालय छपरा जंकशन से यात्रा करनेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए हेलीपैड, स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा मार्केटिंग व मेहमानबााजी की सुविधा उपलब्ध करायेगा. केंद्र सरकार ने देेश के 400 ए वन श्रेणी के स्टेशनों को सुविधा देने के दौरान ही छपरा जंकशन का भी चयन किया है.
इसके तहत स्टेशन के पुन: विकास के लिए, स्टेशन भवन की सुविधा के अनुसार निर्माण, अलग-अलग बिना बाधा के स्टेशन के भीतर प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था करना है. इसके अलावा स्टेशन परिसर में यात्रियों का जमाव कम करने के लिए कैटरिंग, स्मॉल रिट खुदरा दुकानें, वाश रूम्स, यात्रियों के लिए एटीएम, फार्मेसी, इंटरनेट की सुविधाएं भी यात्रियों को देने की योजना है.
इसके अलावा किसी भी स्थिति में पार्सल विभाग के सामान को प्लेटफाॅर्म पर नहीं ले जाने की व्यवस्था की जायेगी. रेल मंत्रालय अपने बजट में प्रावधान कर विश्वस्तरीय जंकशन बनाने के लिए छपरा जंकशन का एस्टिमेट तैयार करने में लग चुका है. एस्टिमेट तैयार होते ही टेंडर व अन्य प्रक्रियाएं शुरू होंगी.