24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉन बैंकिंग कंपनी के सील कार्यालय को प्रशासन ने खोला

नॉन बैंकिंग कंपनी के सील कार्यालय को प्रशासन ने खोला न्यायालय के आदेश पर की गयी कार्रवाई संवाददाता, मांझीन्यायालय के आदेश पर मांझी दक्षिण टोला स्थित गोल्ड माइन नॉन बैंकिंग कार्यालय का ताला मांझी के बीडीओ सूरज कुमार सिंह की देख-रेख में तुड़वाया गया. बैंक के फर्नीचर, अलमीरा, कंप्यूटर लगभग पांच दर्जन कुरसियां, कई रजिस्टर […]

नॉन बैंकिंग कंपनी के सील कार्यालय को प्रशासन ने खोला न्यायालय के आदेश पर की गयी कार्रवाई संवाददाता, मांझीन्यायालय के आदेश पर मांझी दक्षिण टोला स्थित गोल्ड माइन नॉन बैंकिंग कार्यालय का ताला मांझी के बीडीओ सूरज कुमार सिंह की देख-रेख में तुड़वाया गया. बैंक के फर्नीचर, अलमीरा, कंप्यूटर लगभग पांच दर्जन कुरसियां, कई रजिस्टर के अलावा दो लाख 21 हजार 120 रुपये जब्त कर लिये गये. छपरा के एसीजीएम के आदेश पर यह कार्रवाई किया गया. क्या है मामला लगभग पौने दो साल पूर्व सारण के जिलाधिकारी के आदेश पर नन बैंकिंग कंपनी गोल्ड माइन के कार्यालय को तत्कालीन बीडीओ शंभुशरण सिंह ने सील किया था. इस संबंध में स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. मकान मालिक ने ताला खुलवाने की लगायी गुहारमकान मालिक कवलदीप यादव अपने मकान का ताला तोड़वाने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था, जिस पर न्यायालय ने मांझी के बीडीओ को अपनी देख-रेख में ताला खुलवा कर मकान को सुपुर्द करने तथा सामान को जब्त करने का आदेश दिया था. मांझीवासियों के करोड़ों रुपये हैं जमा गरीब, मजदूरों ने अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई कुछ लालच में पड़ कर करोड़ों रुपये इस संस्था में जमा किये थे. संस्था ने कम समय में ज्यादा मुनाफा का प्रलोभन देकर गरीबों के पैसे जमा करवाये थे. लगभग दो वर्ष से अपनी मेहनत की कमाई पाने के उद्देश्य से गरीब दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. लेकिन संस्था करोड़ों का चूना लगा कर चली गयी. इस मौके पर सअनि रामानंद सिन्हा, भिखारी राय, उमाशंकर ओझा, डॉ केडी यादव के अलावा प्रखंड व थाने के कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें