सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला स्थित कैंप में डीएम दीपक आनंद ने जिले के सभी ग्रामीण विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी एवं पीओ के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में इंदिरा आवास योजना की धीमी प्रगति पर इसुआपुर, लहलादपुर, दिघवारा, रिविलगंज के ग्रामीण विकास पदाधिकारी के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. वहीं योजनाओं की पूर्णता की दिशा में सार्थक कार्रवाई नहीं किये जाने पर जिले के सभी प्रोग्राम पदाधिकारी (मनरेगा) के भी वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.
बैठक में डीएम ने इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में फंड ट्रांसफार्मर की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला का लक्ष्य 8346 के शत प्रतिशत फंड ट्रांसफार्मर लाभार्थियों के खाते में 31 दिसंबर तक नहीं हुआ तो संबंधित बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी रविकांत तिवारी को निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले इंदिरा आवास पर्यवेक्षकों एवं इंदिरा आवास सहायकों की संविदा समाप्त करें.
वहीं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने वाले मानदेय का भुगतान न करने पर भी संबंधित बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी. वहीं 20 दिसंबर तक सभी पंचायत प्रतिनिधियों का मोबाइल नंबर, बैंक खाता उपलब्ध कराते हुए जन प्रतिनिधियों के खाते में राशि हस्तनांतरित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रविकांत तिवारी, एडीएम राजेश कुमार, सोनपुर एसडीओ मदन कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल के अलावे डीपीआरओ बीके शुक्ला आदि उपस्थित थे.