अपनी इच्छाओं को सीमाओं में बांधे रखिये…हास्य कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने लगाये ठहाके
सोनपुर : सोनपुर मेले के मुख्य मंच से हरिहर क्षेत्र महोत्सव के दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए देश से जाने-माने हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जैसे ही उन्होंने अपनी रचना प्रस्तुत की, श्रोता हंसने पर बाध्य हो गये.
उनकी रचना अपनी इच्छाओं को सीमाओं में बांधे रखिये, नहीं तो गुनाहों में बदल जायेगा और राजनीति पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि अनपढ़ थे, तो सरदार पटेल को चुनते थे और पढ़ गये, तो फूलन देवी को चुनते हैं. अमीरी व गरीबी पर उन्होंने अपनी कविता प्रस्तुत की. अमीरी की आकार तब तक रहती है, जब तक गरीबी निहारती है.
वहीं डॉ सीता सागर ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर के संपूर्ण प्रमुख स्थलों पर कविता के माध्यम से पूरा वर्णन कर डाला. वहीं सुनील व्यास ने अपना प्रस्तुति ‘जब से मोबाइल आया, मेरा गांव-न-गांव रहा न शहर बन पाया’. गांव में पिता के नाम से जाना जायेगा, शहर में मकान नंबर से पहचाना जायेगा. वहीं, सुदीप भोला ने आज की राजनीति पर व्यंग्य करते हुए ‘संसद किराना की दुकान हो गयी है, गांधी बाबा तेरी खादी बदनाम हो गयी. इसके पूर्व सभी कवियों को सारण के डीएम दीपक आनंद एवं जिला जज ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.