28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी निकासी के विवाद में मारपीट, दो घायल

पानी निकासी के विवाद में मारपीट, दो घायल बनियापुर. खेत से पानी निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मामला थाना क्षेत्र के पिरौता गांव का है. दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं़ एक […]

पानी निकासी के विवाद में मारपीट, दो घायल बनियापुर. खेत से पानी निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मामला थाना क्षेत्र के पिरौता गांव का है. दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं़ एक पक्ष के त्रिगुणा नंद पांडेय ने दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही चंद्रदेव पांडेय, शैलेश पांडेय, नितेश पांडेय एवं पिंटू पांडेय को नामजद कर बताया है कि सभी लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष के चंद्रदेव पांडेय ने दर्ज प्राथमिकी में त्रिगुणा पांडेय, सोनी कुमारी एवं सुशीला कुमारी को नामजद कर बताया है कि मैं साइकिल से जा रहा था, तभी उक्त लोगों ने घेर लिया और मारपीट कर मेरे पॉकेट से एक हजार रुपये निकाल लिये. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के चंद्रदेव पांडेय एवं पिंटू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें