मॉक ड्रिल कर थानाध्यक्ष ने बैंक की सुरक्षा का लिया जायजा जलालपुर. कोपा थानाध्यक्ष ने आपराधिक घटनाओं खास कर लूट, डकैती जैसी घटनाओं को रोकने तथा पुलिस की सक्रियता को लेकर मॉक ड्रिल की. इसके पीछे ड्यूटी पर तैनात विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की चुस्ती का पता लगाना था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दिन के 11.50 में कोपा बाजार स्थित एसबीआइ बैंक शाखा में अचानक सायरन बजा कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान उनकी सक्रियता की जांच की. वहीं, सायरन बजते ही पुलिस के जवान व पुलिस पदाधिकारी बैंक परिसर में पहुंच गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य बैंक की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात जवनों की सक्रियता है. वहीं, इस दौरान थानाध्यक्ष ने बैंक परिसर में उपस्थित ग्राहकों व आसपास के दुकानदारों को भी इससे अवगत कराते हुए आपराधिक घटनाओं को ले सर्तकता का भी पाठ पढ़ाया.
मॉक ड्रिल कर थानाध्यक्ष ने बैंक की सुरक्षा का लिया जायजा
मॉक ड्रिल कर थानाध्यक्ष ने बैंक की सुरक्षा का लिया जायजा जलालपुर. कोपा थानाध्यक्ष ने आपराधिक घटनाओं खास कर लूट, डकैती जैसी घटनाओं को रोकने तथा पुलिस की सक्रियता को लेकर मॉक ड्रिल की. इसके पीछे ड्यूटी पर तैनात विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की चुस्ती का पता लगाना था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement