33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के यात्री को नशा खिला लूटा

छपरा (सारण) : नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्यों ने हैदराबाद से घर लौट रहे एक व्यक्ति को मंगलवार की रात नशा खिला कर लूट लिया तथा मुफस्सिल थाने के उमधा गांव के पास छपरा-बनियापुर पथ पर बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गये. सुबह में टहलने गये गांव के युवकों ने अचेत अवस्था […]

छपरा (सारण) : नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्यों ने हैदराबाद से घर लौट रहे एक व्यक्ति को मंगलवार की रात नशा खिला कर लूट लिया तथा मुफस्सिल थाने के उमधा गांव के पास छपरा-बनियापुर पथ पर बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गये. सुबह में टहलने गये गांव के युवकों ने अचेत अवस्था में देखा, तो इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी.

स्थानीय मुखिया ने उक्त व्यक्ति को सदर अस्पताल में उपचार के लिए बुधवार की सुबह भरती कराया. उक्त व्यक्ति की पहचान सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाने के जगदीशपुर गांव के स्व रामजतन राय का पुत्र दिनेश राय के रूप में हुई है. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी है.

परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. पीड़ित दिनेश के बड़े भाई सुनील कुमार राय ने बताया कि उसका भाई हैदराबाद में स्टील प्लांट में काम करता है तथा वह रात को करीब आठ बजे छपरा जंकशन पर उतरने के बाद मोबाइल से परिजनों को सूचना दी कि वह एक निजी (जो किराये पर नहीं चलती है) चारपहिया वाहन से आ रहा है.

लेकिन, सुबह तक वह नहीं पहुंचा, तो परिजन परेशान हो गये. रात में 10 बजे के बाद उसका मोबाइल काम करना भी बंद कर दिया था. सुबह से ही परिजन उसे ढूंढ़ने के लिए निकल पड़े थे. इस बीच सदर अस्पताल में दिनेश के भरती होने की सूचना मिली. परिजनों के अनुसार नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्यों द्वारा 10 हजार रुपये नकद, मोबाइल, एक बैग व अटैची जिसमें नये-पुराने कपड़े व अन्य सामान थे, लूट लिये गये. यहां तक की उसके बैंक का एटीएम कार्ड, परिचय पत्र व अन्य कागजात भी गायब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें