डीजल अनुदान देने की सरकार की घोषणा से किसानों को राहत खबर दोबारा आयी हैखरीफ की क्षति कारण आर्थिंग तंगी झेल रहे हैं किसानसंवाददाता-छपरा (सारण). रबी फसल के पटवन के लिए सरकार द्वारा डीजल अनुदान देने की घोषणा से किसानों ने राहत की सांस ली है. खरीफ फसल की क्षति के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे किसानों के समक्ष रबी फसल की सिचाई गंभीर समस्या बनी हुई है. बोआई करने के पहले भी खेती की पटवन करने की जरूरत है. मानसून के दौरान बारिश नहीं होने के कारण खरीफ की फसल को काफी क्षति पहुंची और हथियार नक्षत्र के दौरान बारिश नहंी होने से खेतों की नमी चली गयी. अब जब रबी फसल की बोआइल का समय आया है तो, पटवन करने की जरूरत आ पड़ी है. नलकूप बंद-नहर सुखाजिले के अधिकांश नलकूप खराब पड़े हैं और नहर में पानी नहीं रहने के कारण सुखा पड़ा है. इस वजह से किसान काफी चिंतित व परेशान है. रबी फसल को बोआई का कार्य शुरू हो चुका है. लेकिन खेतों में नमी नहंी रहने के कारण सिचाई करना पड़ रहा है. इसके लिएस किसानों के द्वारा निजी डीजल पंप सेट का सहारा लिया जा रहा है. नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है. गंडक नहर भी सभी इलाकों में नहीं है. जिले के अधिकांश प्रखंडों स्थित राजकीय नलकूप यांत्रिक दोष तथा विद्युत दोष एवं संयुक्त दोष के कारण बेकार पड़ा है. मिलेगा डीजल अनुदान रबी फसल की सिचाई के लिए सरकार ने डीजल अनुदान देने की स्वीकृति दी है. प्रत्येक किसान को तीन पटवन के लिए अनुदान की राशि दी जायेगी. एक एकड़ के लिए दस लीटर डीजल पर अनुदान मिलेगा. प्रति लीटर डीजल पर 30 रुपये अनुदान के रूप में देने का प्रावधान है. इस तरह एक बार सिचाई हेतु प्रति एकड़ 300 रुपये का अनुदान मिलेगा और कुल तीन बार सिचाई हेतु अनुदान दिया जायेगा. हालांकि अबतक राशि का आवंटन नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही आवंटन मिल जाने की आशा है. क्या है प्रक्रियाप्रखंड कार्यालय में डीजल अनुदान हेतु किसान करेंगे आवेदन -प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन किसान सलाहकारों से कराया जायेगा. -पंचायत व प्रखंड स्तर पर मानिटरिंग के लिए कमेटी का होगा गठन-आवेदन पत्रों के साथ डीजल क्रय संबंधी कैशमेमों संलग्न करना होगा. -आवेदन पत्रों के सत्यापन के उपरांत डीजल अनुदान का भुगतान किया जायेग. -प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह की प्रगति प्रतिवेदन जिला मुख्यालय भेजेंगे. -डीजल अनुदान के वितरण में कोताही बरतने वाले जिम्मेवार अधिकारी कर्मचारी दंडित किये जायेंगे. खास बातें-जीरो टिलेज से होगी खेती -डी विधि से होगी गेहूं की खेती-जीरो टिलेज व श्री विधि से खेती करने से होगा अधिक उत्पादन-लागत में आयेगी कमी-फसल के सिचाई समुचित ढंग से हो सकेगाक्या कहते हैं अधिकारीरबी फसल के सिचाई हेतु सरकार ने डीजल अनुदान देने की स्वीकृति दे रही है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. कृष्णकांत झाजिला कृषि पदाधिकारीसारण
BREAKING NEWS
डीजल अनुदान देने की सरकार की घोषणा से किसानों को राहत
डीजल अनुदान देने की सरकार की घोषणा से किसानों को राहत खबर दोबारा आयी हैखरीफ की क्षति कारण आर्थिंग तंगी झेल रहे हैं किसानसंवाददाता-छपरा (सारण). रबी फसल के पटवन के लिए सरकार द्वारा डीजल अनुदान देने की घोषणा से किसानों ने राहत की सांस ली है. खरीफ फसल की क्षति के कारण आर्थिक तंगी झेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement