मांझी : थाना क्षेत्र के खुर्द महम्मदपुर गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार की सुबह हुई हिंसक झड़प में करीब 18 लोग घायल हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम तथा एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये और स्थिति पर काबू पाया. सभी घायलों का उपचार एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आधा दर्जन थानाें के पुलिस पदाधिकारियों को आनन-फानन में वहां भेजा गया. एसडीओ सुनील कुमार तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
डीएम-एसपी ने किया गांव का भ्रमण : सोमवार की सुबह 8.15 बजे घटना के बाद खुर्द महम्मदपुर गांव में डीएम दीपक आनंद तथा एसपी सत्यवीर सिंह काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
डीएम तथा एसपी ने पूरे गांव का पैदल भ्रमण किया. स्थानीय नागरिकों से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी ली. वरीय अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामला को शांत किया जा सका.
मोबाइल पर हॉट टॉक बना विवाद का कारण : खुर्द महम्मदपुर गांव में दोस्त के मोबाइल पर कॉल करके हॉट टॉक करना विवाद का कारण बन गया. एक युवक ने अपने दोस्त के मोबाइल पर कॉल किया, जिसका मोबाइल चार्जिंग में दूसरे के यहां लगा था. कॉल रिसीव होने के बाद युवक ने अपना दोस्त समझ कर बातचीत शुरू की. बातचीत के दौरान दोनों के बीच हॉट टॉक हो गया.
यह घटना रविवार की है. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया. यहां तक कि इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी गयी. सोमवार की सुबह एक पक्ष ने जब घटना की सूचना पुलिस को देने की धमकी दी तो, पुन: विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गयी. इसको लेकर ग्रामीण दो गुटों में बंट गये और जम कर मारपीट की.