31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र संवाददाता, बनियापुरलोकतंत्र के महापर्व को बनियापुर के मतदाताओं ने पूरे उत्साह एवं जोशो-खरोस के साथ मनाया. क्षेत्र के सभी उम्र के वोटरों ने मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाया. मतदाताओं ने बिहार में सरकार के गठन, बिहार के उत्तरोत्तर विकास, बिहार के नवनिर्माण सभी क्षेत्रों में आमूल-चूल परिवर्तन को ध्यान में […]

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र संवाददाता, बनियापुरलोकतंत्र के महापर्व को बनियापुर के मतदाताओं ने पूरे उत्साह एवं जोशो-खरोस के साथ मनाया. क्षेत्र के सभी उम्र के वोटरों ने मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाया. मतदाताओं ने बिहार में सरकार के गठन, बिहार के उत्तरोत्तर विकास, बिहार के नवनिर्माण सभी क्षेत्रों में आमूल-चूल परिवर्तन को ध्यान में रख कर मतदान किया. सभी मतदान केंद्रों पर पूरे दिन लगी रहीं लंबी कतारेंमतदान को लेकर मतदाताओं में जागरूकता इस हद तक रही कि मतदान प्रारंभ होने के पूर्व जो लंबी कतार लगी, वो अंत तक बरकरार रही. यह दृश्य किसी एक मतदान केंद्र का नहीं, बल्कि अधिकतर केंद्रों पर दिखा. गरमी एवं धूप के बावजूद मतदाता पूरे संयम के साथ अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे. उनमें किसी तरह की जल्दबाजी नहीं थी. बस इस बात की चिंता थी कि बस मेरा मतदान हो जाये.महिलाओं में रहा खासा उत्साहमतदान को ले महिलाएं खासी उत्साहित रहीं और सुबह में ही जल्दी घर का काम निबटा मतदान केंद्र पहुंचने को आतुर दिख रही थीं. बूथों पर पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की कतार काफी लंबी दिखी. सुरक्षा के थे विशेष इंतजामसुरक्षा को ले कार्य में लगी पुलिस प्रशासन एवं सेना के जवान काफी चौकस दिखे. लगातार गश्ती एवं मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी से अंतत: शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हुआ. बीडीओ सह एआरओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्र से वारंटी गिरफ्तारमतदान केंद्र संख्या 216 मध्य विद्यालय, पुछड़ी से विगत पांच वर्षों से फरार चल रहे वारंटी श्रीनिवास सिंह को मतदान करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना थी कि उक्त वारंटी मतदान करने के लिए बूथ पर आ रहा था जिसके तहत गिरफ्तारी की गयी. बुजुर्ग वोटर-मदन सिंह90 वर्षमैं अस्वस्थ होने के बाद भी लाठी के सहारे मतदान केंद्र पर मतदान किया हूं. युवाओं से भी अपील है कि वे मतदान करें. एक वोट से उम्मीदवार की हार-जीत होती है. लोकतंत्र में वोट का विशेष महत्व है. मतदान से ही राज्य व देश का विकास होगा. फर्स्ट वोटर-राणा कुमार सिंहसमय – 10.30 बूथ नंबर-202पहली बार मतदान करने के बाद काफी गर्व महसूस हो रहा है. जो भी सरकार बने, वह विकास करे. युवाओं को रोजगार मिले. शिक्षा में सुधार हो. सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंचे इसी उद्देश्य से मैं मतदान कर रहा हूं. झलकियांसुबह में मतदान प्रतिशत में रही तेजीसहायक निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार के अनुसार सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 23 प्रतिशत रहा. अपराह्न तीन मतदान का प्रतिशत 40 प्रतिशत रहा. वहीं पांच बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ. सड़कों एवं बाजारों में रहा सन्नाटाआम दिनों में गुलजार रहनेवाली मुख्य सड़क एवं मुख्य बाजार पर सन्नाटा छाया रहा. हालांकि प्रशासन की तरफ से वाहनों की आवागमन बंद नहीं किया गया था, फिर भी वाहनों का परिचालन नगण्य रहा. वहीं मुख्य बाजार बंद रहा.पूरे क्षेत्र की जानकारी लेते दिखे मतदाता मतदाता अपना मतदान करने के उपरांत अपने समर्थक प्रत्याशी के मतदान का जायजा लेने के लिए मोबाइल, व्हाट्स एप, फेसबुक पर लगे रहे एवं एक-दूसरे से बात कर मतदान केंद्र की अद्यतन जानकारी लेते-देते दिखे. मॉडल बूथ बने आकर्षण का केंद्रप्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बनाये गये मॉडल बूथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था एवं मतदाता को ध्यान में रख विशेष इंतजाम किये गये थे. नये मतदाता भी थे उत्साहितजिनका नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़ा था, वे भी काफी उत्साहित थे. ऐसे युवा अपना पहले मताधिकार का उपयोग करने के लिए बिहार के अन्य जिले एवं अन्य प्रदेश से आकर अपना मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें