निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए तैयारियां पूरी: डीएम 28 अक्तूबर को सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की होगी तैनाती 186 जोन विशेष निगरानी के लिए बनाये गयेनोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 12 है कैप्सन होगा- संवाददाता सम्मेलन में डीएम व एसपी संवाददाता, छपरा (सदर)सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2585 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ एवं निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में 28 अक्तूबर को मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं, 27 अक्तूबर को सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मी रवाना होंगे. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात किये गये, जिससे मतदान में गड़बड़ी फैलानेवालों की प्रशासन के सामने एक भी नहीं चलेगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त वार्ता के दौरान दी. 10 सुपर जोन एवं 32 सब सुपर जोन बनाये गयेशांतिपूर्ण मतदान का संपादित कराने के लिए जिले को 10 सुपर जोन, 32 सब सुपर जोन तथा 186 जोनों में बांटा गया है. सुपर जोन विधानसभा वार, सब सुपर जोन थानावार बनाये गये. सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में जोनल दंडाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिससे जिले में भेद्य, क्रिटिकल एवं नक्सल मतदान केंद्रों में प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. जिले में इन पदाधिकारियों के अतिरिक्त पीसीसीपी दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तरैया-पानापुर में चार बजे तक ही मतदानडीएम श्री आनंद के अनुसार, 28 अक्तूबर को जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: पांच बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. परंतु, नक्सल प्रभावित अमनौर तथा तरैया विधानसभा क्षेत्र में मतदान चार बजे तक होगा. डीएम ने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में आधार कार्ड के उपयोग की अनुमति पहचान पत्र के रूप में नहीं होगी. शेष 11 विकल्प परिचय पत्र के रूप में मान्य होंगे. हालांकि शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर आइ कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, 92 फीसदी मतदाता परची भी बंट चुकी है. जिन मतदाताओं को मतदाता परची नहीं मिली है, उन्हें मतदान केंद्र पर बनाये गये सुविधा केंद्र पर मतदाता परची उपलब्ध होगी. पब्लिक व निजी वाहनों के परिचालन पर नहीं रहेगी रोकडीएम के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर मतदान के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन यथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जाने वाली गाड़ियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने तक रोक नहीं रहेगी. अस्पताल की गाड़ी, एंबुलेंस, डेयरी, पानी का टैंकर, आपातकालीन विद्युत संबंधी वाहन, कर्तव्य पर पुलिस वाहन या मतदानकर्मी की गाड़ी को नहीं रोका जायेगा. वैसे मतदाता जो बाहर से आये हैं, वे मतदान के बाद ही अपने नौकरी पेशे पर जाएं तथा मतदान के दिन निजी संस्थानों के कर्मचारियों को भी वेतन के साथ अवकाश निर्देश जारी किया गया. यदि कोई मालिक इन आदेशों का अनुपालन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर बने नियंत्रण कक्षमतदान संबंधी किसी भी सूचना की जानकारी व उस पर तुरंत कार्रवाई के मद्देनजर जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक नियंत्रण कक्ष बनाये गये है. डीएम के अनुसार, समाहरणालय सभा कक्ष में एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा सोनपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग दूरभाष लगाये गये हैं. वहीं टॉल फ्री नंबर 18003456340 जारी किया गया. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष में फैक्स संख्या 06152-242411 उपलब्ध रहेगी. सदर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष- 06152-23315, मढ़ौरा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06159-232212, सोनपुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06158-222332जरूरत से ज्यादा अर्धसैनिक बल उपलब्ध: एसपीपुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि सारण जिले में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके लिए 118 कंपनियां सारण को उपलब्ध है. वहीं, मतदान प्रक्रिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अश्वरोही बल का उपयोग मतदान के दिन सोनपुर एवं दिघवारा प्रखंडों के दियारा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर गश्ती करेंगे. वहीं, अल्प समय में आपात स्थिति में घटनास्थल पर आवश्यक कार्रवाई के लिए मोटरसाइकिल पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तथा मढ़ौरा बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है. वहीं, सभी जिलों से सटी सीमाओं को 32 स्थानों पर सील कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस अमित कुमार पांडेय, उपनिर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक, सहायक निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष राय, डीपीआरओ बीके शुक्ला उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नष्पिक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए तैयारियां पूरी: डीएम
निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए तैयारियां पूरी: डीएम 28 अक्तूबर को सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की होगी तैनाती 186 जोन विशेष निगरानी के लिए बनाये गयेनोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 12 है कैप्सन होगा- संवाददाता सम्मेलन में डीएम व एसपी संवाददाता, छपरा (सदर)सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2585 मतदान केंद्रों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement