सोनपुर : शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह के पक्ष में रोड शो करते हुए लोगों से इनके पक्ष में वोट देने की अपील की. इनके साथ सैकड़ों मोटरसाइकिल, दर्जनों चार चक्कों पर सवार कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने सोनपुर डाकबंगला मैदान से अंगरेजी बाजार होते हुए रजिस्ट्री बाजार, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा तक रोड शो किया.
इसके पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बहुमत से एनडीए की सरकार बननेवाली है. लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. बिहार में लालू प्रसाद, जहां अपने परिवार को बचाने में लगे हुए हैं, वहीं नीतीश कुमार सत्ता पर बने रहने के लिए जंगलराज के नायक रहे लालू प्रसाद से गले मिल गये.