मशरक : भाजपा की सरकार बनी, तो बिहार का चहुंमुखी विकास होगा. 24 घंटे मिलेगी बिजली और किसानों को बिना ब्याज ऋण मिलेगा. उक्त बातें सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने प्रखंड के महंत प्रयाग दास उच्च विद्यालय, बहुआरा के प्रांगण में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने लालू प्रसाद द्वारा नचनिया-बजनिया कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने भिखारी ठाकुर सहित अन्य सभी कलाकारों को अपमानित किया है. इसका जवाब बिहार की जनता देगी. उन्होंने गंडामन मिड डे मील पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में मिड डे मील भगवान भरोसे चल रही है. श्री तिवारी ने मंच से भिखारी ठाकुर के गाये गीत ‘मुहवा में दांत नइखे और हलुआ घोटात नइखे’ सहित कई गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया. सभा को मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह, अजय यादव, ललन मांझी, सुनील कुमार सिंह सहित कई लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर रंजन सिंह, विद्या भारती, गौतम ओझा सहित अन्य थे. अध्यक्षता बच्चा पांडेय ने की. संचालन त्रिभुवन तिवारी ने किया.