जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद के माध्यम से डीपीआरओ बीके शुक्ला द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मांझी विधानसभा क्षेत्र में दो उम्मीदवारों का परचा रद्द हुआ, जिसमें नामांकन फाॅर्म अधूरा होने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी देवी तथा कमलेश्वर प्रसाद के नामांकन रद्द किये गये.
बनियापुर के निर्दलीय प्रत्याशी सरोज कुमार का फाॅर्म 26 अधूरा होने, तो तरैया की बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार की उम्र 24 साल से कम होने के कारण नामांकन रद्द किया गया. मढ़ौरा के निर्दलीय उम्मीदवार प्रभात कुमार गिरि का प्रपत्र 26 अधूरा होने, तो गड़खा की समरस समाज पार्टी के सर्वदेव राम का ना
मांकन 10 के बदले महज एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर होने के कारण किया गया. सबसे ज्यादा पांच उम्मीदवारों का नामांकन छपरा विधानसभा क्षेत्र में रद्द हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी की राय ममता कुमारी का नामांकन 10 के बदले महज एक प्रस्तावक देने, निर्दलीय रामनगिना राय, राजकुमार राय का नामांकन अफिडेबिट कॉलम अधूरा होने के कारण,
तो निर्दलीय राजीव रंजन का शपथपत्र बिना साइन किये होने कारण, तो निर्दलीय मोहन कुमार का नामांकन प्रस्ताव का नाम निर्वाचक सूची में मिसमैच होने के कारण रद्द किया गया. वहीं, अमनौर के निर्दलीय लक्ष्मण प्रसाद, तो सोनपुर के निर्दलीय शिवनारायण राय का नामांकन त्रुटि के कारण रद्द हुआ. एकमा तथा परसा विधानसभा क्षेत्र में एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ है.