33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी के रोड मैप से ही संभव है देश का विकास

रिविलगंज : सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर ही देश व समाज की तरक्की संभव है. उक्त बातें पूर्व प्राचार्य सियाशरण प्रसाद ने केसी कॉलेज में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की ओर से गांधी जयंती पर आयोजित विश्व अहिंसा दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए शुक्रवार को कही. उन्हाेंने कहा कि समाज व देश […]

रिविलगंज : सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर ही देश व समाज की तरक्की संभव है. उक्त बातें पूर्व प्राचार्य सियाशरण प्रसाद ने केसी कॉलेज में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की ओर से गांधी जयंती पर आयोजित विश्व अहिंसा दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए

शुक्रवार को कही. उन्हाेंने कहा कि समाज व देश के विकास के लिए सबसे जरूरी शांति व सद्भावना है और यह तभी संभव है, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रोडमैप को अपनाया जायेगा. उन्होंने नयी पीढ़ी को गांधी के विचारों से अवगत कराने पर बल दिया.

उन्होंने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपिता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का अनुसरण करने का आह्वान किया. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि समाज में सुधार के लिए युवाओं को आगे आना होगा.
उन्होंने कहा कि युवाओं में जागरूकता से ही अनैतिकता पर रोक लगेगी. इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में नैतिकता, सत्य, अहिंसा और सदाचार का पालन करने की शपथ दिलायी गयी.
संगोष्ठी के पहले भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, प्रो. आशा कुमारी, प्रो. विभा कुमारी, प्रो. मुन्ना सिंह ने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन भंवर किशोर ने किया. समारोह में सुधीर शर्मा, कमल किशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे.
वहीं मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार, अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ संजय कुमार राय की अध्यक्षता में जयंती का आयोजन किया गया. तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.
मौके पर सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, चुनाव पदाधिकारी अनिल कुमार, मढ़ौरा बीडीओ बीबी पाठक, सीओ अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें