Advertisement
गंडामन मामले में चिकित्सक की हुई गवाही
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न् भोजन खाने से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में अभियोजन द्वारा पीएमसीएच के चिकित्सक को साक्ष्य हेतु प्रस्तुत किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में बुधवार को चिकित्सक अरुण कुमार सिंह प्रस्तुत हुए और उन्होंने […]
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न् भोजन खाने से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में अभियोजन द्वारा पीएमसीएच के चिकित्सक को साक्ष्य हेतु प्रस्तुत किया गया.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में बुधवार को चिकित्सक अरुण कुमार सिंह प्रस्तुत हुए और उन्होंने अपनी गवाही दर्ज करवायी. चिकित्सक ने गवाही में कहा कि उन्होंने इस हादसे में मरे बच्चों में छह का पोस्टमार्टम किया था. चिकित्सक ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा मृत बच्चों में ममता कुमारी, अंशु कुमार, प्रियंका कुमारी, रोहित कुमार, शांति कुमारी और आरती कुमारी का पोस्टमार्टम किया था. चिकित्सक श्री सिंह जो मृतक बच्चों के पोस्टमार्टम हेतु तीन सदस्यीय मेडिकल टीम बनी थी उसके सदस्य भी थे ने कहा कि उनलोगों ने सभी बच्चों के पोस्टमार्टम के उपरांत उनके विसरा को सुरक्षित रखते हुए उसे जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था.
न्यायालय में गवाह का परीक्षण लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह बेजोड़, अपर लोक अभियोजक प्रमोद भारतीय तथा समीर मिश्र ने किया तो वहीं प्रति परीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद और नरेश प्रसाद राय ने किया. साक्ष्य को लेकर गंडामन मामले में अभियुक्त व आरोपित बनायी गयी मीना देवी तथा अजरुन राय को मंडल कारा से कोर्ट में लाया गया.
उन दोनों के समक्ष ही चिकित्सक ने अपनी गवाही दी. उसके बाद दोनों की न्यायिक हिरासत में पुन: मंडल कारा भेज दिया गया. न्यायाधीश ने उस मामले में चार सितंबर को अगली गवाही की तिथि निर्धारित की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement