Advertisement
हेड कैशियर को चाकू मारनेवाला गिरफ्तार
छपरा : रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हेड कैशियर नवल किशोर ठाकुर को चाकू मारने वाले युवक को पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के कौरू-धौरू से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक चाकू मारने के बाद ससुराल में जाकर छिपा हुआ था और ससुराल वालों द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी […]
छपरा : रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हेड कैशियर नवल किशोर ठाकुर को चाकू मारने वाले युवक को पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के कौरू-धौरू से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक चाकू मारने के बाद ससुराल में जाकर छिपा हुआ था और ससुराल वालों द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी के भय से बाहर जाने के लिए कहा गया था.
पांच सौ रुपये देकर उसके ससुर ने भेज भी दिया था लेकिन वह पुन: ससुराल में आकर रूक गया इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और युवक को गिरफ्तार कर लिया. वह विजय राय के टोला निवासी स्व. रामरूप सिंह का पुत्र छोटू कुमार उर्फ प्रेमजय सिंह बताया जाता है.
सदर एसडीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार मोची तथा पुअनि जनार्दन भगत ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर युवक को पकड़ा. बताते चले कि लोन का पहला किस्त बैंक द्वारा उक्त युवक को आवंटित कर दिया गया था. शेष राशि के लिए वह बैंक का काफी दिनों से चक्कर लगा रहा था. इसी बीच विवाद होने के कारण हेड कैशिर को उसके आवास में जाकर चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल हेड कैशियर का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement