23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाज जब्ती के मामले में दो पर प्राथमिकी

छपरा (सदर) : मशरक थाना क्षेत्र की मदारपुर पंचायत अंतर्गत सनकौली गांव में 66 बोरा जनवितरण दुकान में वितरित होनेवाले कालाबाजारी के चावल की जब्ती के मामले में मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी. मशरक के एमओ ने इस संबंध में कांड संख्या 249/2015 दर्ज करा कर गृहस्वामी व सनकौली निवासी भिखारी पांडेय तथा […]

छपरा (सदर) : मशरक थाना क्षेत्र की मदारपुर पंचायत अंतर्गत सनकौली गांव में 66 बोरा जनवितरण दुकान में वितरित होनेवाले कालाबाजारी के चावल की जब्ती के मामले में मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी.

मशरक के एमओ ने इस संबंध में कांड संख्या 249/2015 दर्ज करा कर गृहस्वामी व सनकौली निवासी भिखारी पांडेय तथा मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के अरुण सिंह को सात आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा कर अभियुक्त बनाया है.

वहीं, मौके पर एफसीआइ के बोरे में लाये गये चावल को दूसरे बोरे में पलट कर सिलाई करनेवाले मजदूर मंजय को अभियुक्त बनाया गया है. मशरक के एमओ तथा पुलिस अवर निरीक्षक नंदू सिंह यादव के नेतृत्व में देर संध्या छापेमारी कर 66 बोरा चावल जब्त किया गया था. मढ़ौरा एसडीओ अजीत कुमार राय ने बताया कि प्रशासन की नजर जनवितरण दुकान में विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित होनेवाले अनाज की कालाबाजारी करनेवालों पर है.

फलत: डीएम के निर्देश के आलोक में चालू सप्ताह को कार्रवाई सप्ताह के रूप में मनाते हुए लगातार छापेमारी करायी जायेगी. एसडीओ श्री राय ने बताया कि मंगलवार की शाम हुई छापेमारी के बाद और भी कुछ कालाबाजारियों को चिह्न्ति किया गया है. इनके अड्डों पर सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर उन्हें कानूनी जद में लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें