छपरा (सदर) : मशरक थाना क्षेत्र की मदारपुर पंचायत अंतर्गत सनकौली गांव में 66 बोरा जनवितरण दुकान में वितरित होनेवाले कालाबाजारी के चावल की जब्ती के मामले में मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी.
मशरक के एमओ ने इस संबंध में कांड संख्या 249/2015 दर्ज करा कर गृहस्वामी व सनकौली निवासी भिखारी पांडेय तथा मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के अरुण सिंह को सात आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा कर अभियुक्त बनाया है.
वहीं, मौके पर एफसीआइ के बोरे में लाये गये चावल को दूसरे बोरे में पलट कर सिलाई करनेवाले मजदूर मंजय को अभियुक्त बनाया गया है. मशरक के एमओ तथा पुलिस अवर निरीक्षक नंदू सिंह यादव के नेतृत्व में देर संध्या छापेमारी कर 66 बोरा चावल जब्त किया गया था. मढ़ौरा एसडीओ अजीत कुमार राय ने बताया कि प्रशासन की नजर जनवितरण दुकान में विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित होनेवाले अनाज की कालाबाजारी करनेवालों पर है.