28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमां से बारिश, सड़क पर ‘बाढ़’

सावन की तीसरी सोमवारी को सुबह से ही हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के दर्जन भर कार्यालयों के परिसर व सड़कों पर बाढ़ का नजारा दिखा. बारिश के कारण सड़कों व कार्यालयों में एक से डेढ़ फुट पानी जम गया. राहगीरों खास कर महिलाओं, बच्चों व बूढ़ों का सड़क पर चलना काफी मुश्किल रहा. […]

सावन की तीसरी सोमवारी को सुबह से ही हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के दर्जन भर कार्यालयों के परिसर व सड़कों पर बाढ़ का नजारा दिखा. बारिश के कारण सड़कों व कार्यालयों में एक से डेढ़ फुट पानी जम गया. राहगीरों खास कर महिलाओं, बच्चों व बूढ़ों का सड़क पर चलना काफी मुश्किल रहा. अधिकतर कार्यालयों में कर्मचारी तो पहुंचे, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यालयों में आनेवाले आम लोगों की संख्या कम दिखी.

कर्मियों को हुई परेशानी : समाहरणालय परिसर में कम-से-कम दो दर्जन कार्यालय हैं. इनमें भारी बारिश के बावजूद दर्जन भर कार्यालयों के कर्मियों को तो परेशानी नहीं हुई, परंतु शेष कार्यालयों यथा बिक्री कर विभाग, अपर समाहर्ता, जिला भू-अजर्न, जिला सांख्यिकी, जिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला निबंधन कार्यालय, जिला खनन विभाग, नजारत आदि कार्यालयों में एक फुट पानी जमा रहा.
प्रशासन के द्वारा एक ओर जलजमाव से निजात की हर संभव व्यवस्था की गयी है, परंतु शेष कार्यालयों में सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता के कारण इन कार्यालयों में काम करनेवाले कर्मियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. सड़कों पर राहगीर हुए परेशान : शहर के नगरपालिका चौक से जोगिनिया कोठी होते कचहरी स्टेशन जानेवाली, सलेमपुर चौक से शिल्पी सिनेमा चौक जानेवाली मौना चौक से सरकारी बाजार जानेवाली, प्रभुनाथ नगर चौक से टाड़ी जानेवाली सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई. वहीं, प्रभुनाथनगर, शक्तिनगर, उमा नगर आदि मोहल्लों का पानी पूरब की ओर नहीं निकलने के कारण इन मुहल्लों में जलजमाव के कारण चार दर्जन मकान पानी में डूबे हुए हैं. हाउसिंग कॉलोनी के 256 फ्लैटों में रहनेवाले लोगों को इस बारिश के पानी के बाद बाहर निकलना भारी मुश्किल हो गया है. जिप परिसर के सभी कार्यालय जलमगA : जिला पर्षद परिसर अवस्थित शिक्षा विभाग व जिला पर्षद कार्यालयों के परिसर में जलजमाव के कारण पूरे दिन कर्मचारियों व आम लोगों को भारी परेशानी हुई. इसी प्रकार नगर थाना परिसर, प्रमंडलीय आयुक्त परिसर, सदर अस्पताल परिसर, सिविल कोर्ट परिसर में जलजमाव के कारण पूर दिन आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें